HIGHLIGHTS
फ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस स्मार्टफ़ोन में 1.3GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक 6753 प्रोसेसर और 3GB की रैम दी गई है. यह एक ड्यूल-सिम स्मार्टफ़ोन है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी कूलपैड ने भारत में अपना नया फ़ोन नोट 3 प्लस पेश किया है. भारत में कंपनी ने अपने इस डिवाइस की कीमत Rs. 8,999 रखी है. यह नया स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर 13 मई से सेल के लिए उपलब्ध होगा.
Surveyअगर कूलपैड नोट 3 प्लस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD IPS डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. यह नया फ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस स्मार्टफ़ोन में 1.3GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक 6753 प्रोसेसर और 3GB की रैम दी गई है. यह एक ड्यूल-सिम स्मार्टफ़ोन है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video
इसके आलावा यह स्मार्टफ़ोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ आता है. इस फ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. यह स्मार्टफ़ोन 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है. इस फ़ोन में 3000mAh की बैटरी भी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में वाई-फाई, GPS/ A-GPS, ब्लूटूथ v4.0, FM radio, 3G, 4G जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इसे भी देखें: जिओनी के नए 4 स्मार्टफोंस को TENAA से मिला अप्रूवल
इसे भी देखें: HTC वन M9 प्राइम कैमरा एडिशन स्मार्टफ़ोन पेश