कंपनी ने इंडोनेशिया में इस स्मार्टफ़ोन को लॉन्च किया है. भारत में इस फोन को 20 मई को पेश किया जा सकता है. फ़ोन में दी गई स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.
कूलपैड ने अपना नया डिवाइस कूलपैड मैक्स स्मार्टफोन को इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है. उम्मीद की जा रही है कि 20 मई को भारत में कूलपैड मैक्स को लॉन्च किया जा सकता है. इस स्मार्टफोन की USP ड्यूल सिस्टम के साथ दिया गया है जो की आपको तीसरे पार्टी के एप्लीकेशन से होने वाले दिक्कतों से छुटकारा दिलाएगा.
कूलपैड मैक्स के फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की HD डिस्प्ले 401ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ मिल रही है. स्मार्टफ़ोन में आपको 2.5D Arc गोरिला ग्लास भी मिल रहा है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 64-बिट 1.5GHz का ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर और एड्रेनो 405 GPU भी मिल रहा है. कंपनी ने चीन में इस स्मार्टफ़ोन को दो रैम और स्टोरेज वर्ज़न्स में लॉन्च किया था. लेकिन शायद भारत में यह दोनों वैरिएंट्स में लॉन्च नहीं किया जाए. फ़ोन में दी गई स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.
इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा ड्यूल-टोन LED फ़्लैश के साथ और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है. बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन एक 4G LTE डिवाइस है और इसमें आपको 2800mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है. जो कंपनी के अनुसार, 310 घंटे का स्टैंडबाय टाइम और 17 घंटे का टॉकटाइम देने में सक्षम है. यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट कलर गोल्ड और रोज गोल्ड में मौजूद है. इस फोन का वजन 175ग्राम है.