स्पेक्स कम्पैरिज़न: Nokia 8.1 vs Honor Play

HIGHLIGHTS

आज हम Nokia 8.1 की तुलना Honor Play से करने वाले हैं जिससे हम इस बात का पता लगा सकें कि किस डिवाइस में आपको बेटर हार्डवेयर मिलता है।

स्पेक्स कम्पैरिज़न: Nokia 8.1 vs Honor Play

HMD Global Nokia ने हाल ही में Nokia 8.1 के हायर एन्ड वर्ज़न को लांच किया है जो 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता यही है। इस फ़ोन की कीमत 29,999 रुपए है। कंपनी ने Nokia 8.1 4GB वैरिएंट को पिछले साल यानी दिसंबर 2018 में लांच किया था। वहीँ दूसरी ओर Honor Play है जो Kirin 970 प्रोसेसर से लैस है और जिसकी कीमत 23,999 रुपए है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या Nokia 8.1 Honor डिवाइस को कड़ी टक्कर दे पाटा है या नहीं। 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

चलिए शुरू करते हैं इन दोनों स्मार्टफोन्स की डिस्प्ले डिटेल से। Honor Play में 6.3-inch डिस्प्ले मिलता है जो 1080 x 2340 pixels रेसोल्यूशन के साथ आती है। वहीँ दूसरी तरफ Nokia 8.1 में 6.18 इंच की स्क्रीन मिलती है जिसमें 2340 x 1080 pixels रेसोल्यूशन मिलता है ठीक वैसे ही जैसे Honor Play में आपको मिल रहा है।

परफॉरमेंस की बात करें तो Nokia 8.1 Qualcomm 710 octa-core processor अपर रन करता है वहीँ Honor Play Kirin 970 chipset से लैस है।  दोनों ही डिवाइस में 6GB RAM और 128GB इंटरनल मैमोरी दी गयी है। 

अब अगर कामेरकी बात करें तो Nokia 8.1 ड्यूल 12MP + 13MP रियर कैमरा के साथ आता है। इसके साथ ही Honor play वहीँ दूसरी तरफ ड्यूल  16MP + 2MP रियर कैमरा से लैस है। Nokia 8.1 में जहां 20MP फ्रंट शूटर  दियाव गया है वहीँ Honor Play में 16MP यूनिट फ्रंट में दी गयी है।

Nokia 8.1 की भारत में कीमत 29,999 रुपए है वहीँ Honor Play 6GB वैरिएंट में आपको Amazon पर 23,999 रुपए की कीमत में मिलता है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo