Motorola Edge 30 इस जगह मिल रहा अब तक की सबसे सस्ती कीमत पर, ग्राहकों की लगी लॉटरी!

Motorola Edge 30 इस जगह मिल रहा अब तक की सबसे सस्ती कीमत पर, ग्राहकों की लगी लॉटरी!
HIGHLIGHTS

Motorola Edge 30 को पिछले साल भारत में पेश किया गया था

यह स्मार्टफोन इस समय फ्लिपकार्ट पर अब तक की सबसे कम कीमत पर उपलब्ध है

आइए देखें Moto Edge 30 का फ्लिपकार्ट ऑफर और फीचर्स

Motorola Edge 30 इस समय फ्लिपकार्ट पर अब तक की सबसे कम कीमत पर उपलब्ध है। यह मिड-रेंज फोन पिछले साल भारत में Moto Edge 30 Pro के टोंन्ड डाउन वर्जन के तौर पर लॉन्च हुआ था। आइए देखते हैं ई-कॉमर्स कंपनी इस स्मार्टफोन पर कौन से ऑफर्स पेश कर रही है। 

Motorola Edge 30 की भारतीय कीमत 

Motorola Edge 30 को फ्लिपकार्ट से Rs 24,999 में खरीदा जा सकता है। यह कीमत डिवाइस के 6GB + 128GB और 8GB + 128GB दोनों वेरिएंट्स पर लागू होती है। स्मार्टफोन का बेस मॉडल भारत में Rs 27,999 की कीमत पर लॉन्च हुआ था। डिस्काउंट के अलावा Edge 30 पर और भी ऑफर्स का लाभ उठाया जा सकता है। इन ऑफर्स में फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% कैशबैक, एक्सचेंज डील और EMI ऑप्शंस शामिल हैं। 

Motorola Edge 30

Motorola Edge 30 स्पेसिफिकेशन्स 

यह मोटोरोला फोन 6.7-इंच pOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 144hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। इसके अलावा डिवाइस स्नैपड्रैगन 778+ 5G प्रोसेसर से लैस है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें 50MP प्राइमरी और मैक्रो सेंसर के साथ 50MP अल्ट्रावाइड एंगल लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रन्ट कैमरा दिया गया है। इसमें 4,020mAh बैटरी मिल रही है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

क्या आपको खरीदना चाहिए Motorola Edge 30?

Motorola

एक साल पुराना होने के बावजूद भी Motorola Edge 30 एक मिड-रेंज स्मार्टफोन के लिए अच्छे खासे स्पेसिफिकेशन्स ऑफर करता है। यह दिखने में भी एक अच्छा स्मार्टफोन है और सबसे पतले 5G फोंस में से एक है। यह Snapdragon 778+ 5G के साथ आने वाले सबसे सस्ते फोंस में भी गिना जाता है और Nothing Phone (1) से काफी सस्ता भी है। इस आधार पर यह स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 22 मई, 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo