अगर आपको याद न हो तो आपको बता देते है कि ब्लैकबेरी ने पिछले महीने यह घोषणा की थी कि वह आने वाले समय में अपने कुछ नए एंड्राइड स्मार्टफोंस को लॉन्च करेगा. और अब ब्लैकबेरी का नया स्मार्टफ़ोन जिसका कोडनेम “Hamburg” है. इस स्मार्टफ़ोन को GFXबेंच पर देखा गया है.
अगर आपको याद न हो तो आपको बता देते है कि ब्लैकबेरी ने पिछले महीने यह घोषणा की थी कि वह आने वाले समय में अपने कुछ नए एंड्राइड स्मार्टफोंस को लॉन्च करेगा. और अब ब्लैकबेरी का नया स्मार्टफ़ोन जिसका कोडनेम “Hamburg” है. इस स्मार्टफ़ोन को GFXबेंच पर देखा गया है. साथ ही यहाँ इसकी कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आई हैं.
इस लिस्टिंग के अनुसार, स्मार्टफ़ोन स्नेपड्रैगन 615, के साथ 5.2-इंच की FHD डिस्प्ले से लैस है. इसके अलावा इसमें आपको 3GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है साथ ही अगर स्मार्टफ़ोन में दिए गए कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 12MP का रियर और 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसके अलावा बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करेगा, इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत क्या होगी इसके बारे में कोई जानकारी अभी नहीं मिली है.