2019 की शुरुआत में सबसे शानदार कैमरा फोंस

2019 की शुरुआत में सबसे शानदार कैमरा फोंस

अगर हम पिछले कुछ सालों की बात करें तो इस दौरान सभी फ़ोन निर्माता कंपनियों ने बहुत अधिक मेहनत की है, ताकि एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन के कैमरा को यहाँ तक की एक नार्मल फोन के कैमरा को भी बेहतर किया जा सके। इसका परिणाम यह देखने में आया है कि पिछले कुछ समय में ऐसे ऐसे कैमरा स्मार्टफोंस ओ बाजार में लॉन्च किया गया है, जो अपने आप में अनोखे और सबसे लाजवाब कैमरा से लैस हैं, यहाँ तक की कुछ तो हमने इस लिस्ट में ऐसे मोबाइल फोंस शामिल किये हैं, जो DSLR कैमरा को भी रिप्लेस करने की क्षमता रखते हैं। इन कैमरा के माध्यम से आप प्रोफेशनल फोटो खिंच सकते हैं, हाई डेफिनिशन विडियो शूट कर सकते हैं, इसमें आपको एडिट की भी कोई जरूरत नहीं है। आइये आपको अब बताते हैं कुछ ऐसे स्मार्टफोंस के बारे में जो अपने कैमरा के लिए ही जाने जाते हैं। 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Huawei P30 Pro

Huawei P30 Pro में आपको 6.47 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) OLED डिस्प्ले आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 के साथ मिलती है। डिवाइस में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Huawei P30 Pro में 8 जीबी रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलते हैं। डिवाइस में ऑक्टा-कोर किरिन 980 प्रोसेसर के साथ माली-जी76 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। फोन Android 9 Pie पर आधारित ईएमयूआई 9.1 पर काम करता है। 

P30 Pro में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। इस डिवाइस में 40 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है, 1/1.7 इंच हुवावे सुपर स्पैक्ट्रम सेंसर और एफ/1.6 है अपर्चर है। 2साथ ही 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेकेंडरी कैमरा अपर्चर एफ/2.2 के साथ और 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा अपर्चर एफ/3.4 है। इसमें टाइम-ऑफ-फ्लाइट (TOF) कैमरा भी है।

Huawei P30 Pro वेरिएंट में 4,200 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही Huawei P30 Pro में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ रिवर्स वायरलेस चार्जिंग तकनीक भी है। Huawei P30 Pro वेरिएंट आईपी68 वाटर और डस्ट सर्टिफाइड है और यह डिवाइस 40 वाट सुपर चार्ज तकनीक सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy S10+

सैमसंग ने एक साल पहले अपने ड्यूल अपर्चर वाले सैमसंग गैलेक्सी S9 सीरीज को लॉन्च किया था, हालाँकि इस बार कंपनी की ओर से कुछ नया किया गया है। इस बार कंपनी ने अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज को अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ लॉन्च किया है। आपको बता देते हैं कि दोनों ही सैमसंग गैलेक्सी S10+ और Samsung Galaxy S10 में आपको एक 12MP का एक स्टैण्डर्ड वाइड और टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। इसके अलावा एक 16MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। आपको बता देते हैं कि फोन में आपको एक अल्ट्रा-वाइड सेंसर जो एक फिक्स्ड फोकस f/2.2 अपर्चर वाला, और वाइड एंगल सेंसर f/1.5 और f/2.4 ड्यूल अपर्चर दिया गया है, जैसा Galaxy S9 में देखा गया था। इसके अलावा एक 12MP का टेलीफोटो लेंस PDAF और OIS के साथ f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ दिया गया है। 

फोन के फ्रंट पर आपको Samsung Galaxy S10+ मोबाइल फोन में दो कैमरा मिल रहे हैं, हालाँकि Galaxy S10 में यह संख्या मात्र एक ही है. अगर हम सैमसंग गैलेक्सी S10+ मोबाइल फोन की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 10MP का ड्यूल Pixel सेंसर और एक 8MP का फिक्स्ड फोकस सेंसर दिया गया है। इसके अलावा अगर हम सैमसंग गैलेक्सी S10 मोबाइल फोन की बात करें तो इसमें आपको एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेल्फी कैमरा सेंसर मिल रहा है।

Huawei Mate 20 Pro

Huawei Mate 20 Pro में 6.39 इंच QHD+ फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले दी गयी है। इसमें हुवावे का ही 7 nm प्रोसेस का Kirin 980 SoC दिया गया है। इसमें 6 GB RAM और 128 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। यह डिवाइस किसी भी तरह का microSD कार्ड एक्सेप्ट नहीं करता है। इसकी जगह यह हुवावे का ही NM कार्ड एक्सेप्ट करता है जो 256 GB तक के स्टोरेज ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। कैमरा सेट-आप की बात करें तो Huawei Mate 20 Pro में 40 MP (वाइड एंगल लेंस, f/1.8 अपर्चर)+20 MP (अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, f/2.2  अपर्चर)+ 8 MP ( f/2.4 अपर्चर के साथ टेलीफ़ोटो लेंस) दिया गया है।

कैमरा लेंस स्पेशलिस्ट Leica के कोलैबरेशन के ज़रिये इस डिवाइस के कैमरा सिस्टम को बनाया गया है जो वाइड 16-270 mm फोकल रेंज उपलब्ध कराता है और aser autofocus, phase detection autofocus और contrast detection autofocus के साथ आता है। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन का कैमरा सिस्टम AIS को सपोर्ट करता है जो कि Huawei का ही AI आधारित image stabilisation system है।

इस मोबाइल फ़ोन का फ्रंट फेसिंग कैमरा 24 MP का है जो 3D डेप्थ सेंसिंग करता है। इस फ़ोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो हुवावे के Mate 20 Pro में ड्यूल सिम स्लॉट्स दिए गए है जो 4G VoLTE, GPS (L1+L5 ड्यूल बैंड), Wi-Fi (802.11 a/b/g/n/ac), Bluetooth (v 5.0), NFC को सपोर्ट करते हैं। इस मोबाइल फ़ोन में यूज़र को इन्स्क्रीन फिंगरप्रिंट रीडर भी मिलेगा। इसमें 4,200 mAh क्षमता की दमदार बैटरी दी गयी है जो हुवावे के ही SuperCharging सिस्टम के साथ आती है।

Nokia 9 PureView

ओप्टिक्स की बात करें, तो Nokia 9 PureView का कैमरा सिस्टम Light के साथ साझेदारी कर के बनाया गया है। HMD ग्लोबल ने कैमरा सेटअप को ओप्टीमाइज़ करने के लिए Qualcomm और Google के साथ काम किया है, जिससे स्नैपड्रेगन 845 SoC की पावर और गूगल के फोटोज एप्प के साथ सही तरह यूटीलाइज़ किया जा सके। कैमरा के बैक पर,  Zeiss सर्टिफाइड पांच कैमरा दिए गए हैं। इनमें से तीन 12 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेन्सर्स और दो 12 मेगापिक्सल के RGB सेन्सर्स हैं। डिवाइस के फ्रंट पर 20 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है। 

अन्य स्पेक्स की बात करें तो फोन में 5.99 इंच की क्वेड HD+ (1440×2960 पिक्सल) POLED डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 है और यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर के साथ आता है। Nokia 9 में 6GB रैम, 128GB इन-बिल्ट स्टोरेज और 3,320mAh की बैटरी दी गई है और यह वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसके अलावा, कंपनी ने कनैक्टिविटी के लिए Wi-Fi 5, ब्लुटूथ 5.0, और NFC को शामिल किया है। Nokia PureView वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP67 सर्टिफिकेशन के साथ आता है।

Xiaomi Mi 9

Xiaomi Mi 9 Snapdragon 855 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है जिसे 2.4Ghz पर क्लॉक किया गया है। गेमिंग एक्सपीरिएंस को पहले से बेहतर करने के लिए फोन में Adreno 640 GPU चिप का इस्तेमाल हुआ है जो गेम लॉन्च होने साथ ही एक्टिवेट हो जाती है। शाओमी के इस फोन के रियर साइड ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल का टेलेफोटो कैमरा और एक 16 मेगापिक्सल के साथ वाइड एंगल कैमरा है। इस फोन में आपको 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। कंपनी ने 3,500mAh की बैटरी इसमें दी है जो 27W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

और पढ़ें

Xiaomi Redmi 7 4000mAh की बैटरी के साथ चीन में लॉन्च, शुरुआती कीमत करीब 7000 रूपये

Reliance Jio Vs Airtel: Dish TV के साथ साझेदारी करेगा Airtel Digital TV

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo