25,000 रुपये से कम में बेस्ट स्मार्टफोन, देखें बढ़िया ऑप्शन

25,000 रुपये से कम में बेस्ट स्मार्टफोन, देखें बढ़िया ऑप्शन
HIGHLIGHTS

25,000 रुपये के अंदर बेस्ट फोन

रेडमी, रियलमी के फोंस हैं शामिल

Nothing Phone (1) भी है लिस्ट में शामिल

जनवरी 2023 खत्म होने वाला है और 20 दिन के अंदर ही स्मार्टफोन बाजार में कई स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं और बजट 25,000 रुपये के अंदर है तो यहां दिए गए कुछ विकल्प देख सकते हैं। चलिए जानते हैं इनके नाम…

Redmi K50i 5G 

Redmi K50i 5G को 6.6-इंच LCD डिस्प्ले के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट और 270Hz टच रिस्पॉन्स रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया dगया है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्मार्टफोन में 5.080mAh की बैटरी है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: 5000 रुपये से कम की कीमत में 5 बेस्ट स्मार्टवॉच और बेहतरीन स्मार्ट फीचर्स के साथ

Redmi Note 12 Pro

Redmi Note 12 Pro से तो फोन में 6.67 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz मैक्स रिफ्रेश रेट और 900 Nits पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डिमेंसिटी 1080 5G SoC द्वारा संचालित है। डिवाइस में 50MP IMX766 प्राइमरी सेन्सर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड सेन्सर और 2MP मैक्रो सेन्सर को शामिल किया गया है। इसके अलावा, Note 12 Pro को 5000mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

nothing phone (1)

Realme 10 Pro+ 5G

Realme 10 Pro+ स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इस फोन में आपको 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टॉरिज मिल रही है। इस फोन में आपको एक AMOLED डिस्प्ले दी है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है। 

Poco F4

Poco F4 में 120Hz रिफ्रेश रेट, Dolby Vision और FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.67-इंच AMOLED पैनल है। इसके पंच होल में 20MP का सेल्फी स्नैपर है। बैक कैमरे आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि इसमें 64MP लीडर, 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP मैक्रो शूटर हैं।

यह भी पढ़ें: Apple के इतने सारे प्रॉडक्ट्स पर मिल रहा धुआंधार ऑफर! आप किसे खरीदना चाहेंगे?

Nothing Phone (1)

नथिंग फोन (1) 6.55-इंच के OLED डिस्प्ले के साथ 60hz से 120hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, हैप्टिक टच मोटर्स, HDR10+ और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 सपोर्ट के साथ फ्रंट और बैक पर पैक किया गया है। फोन में 4500mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, लेकिन आपको बॉक्स में चार्जर नहीं दिया जा रहा है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778+ SoC पर काम करता है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo