30 हजार से भी कम प्राइस में इंडिया के बाजार में मौजूद हैं ये 5G फोंस; तगड़े हैं इनके स्पेसिफ़िकेशन्स और फीचर

30 हजार से भी कम प्राइस में इंडिया के बाजार में मौजूद हैं ये 5G फोंस; तगड़े हैं इनके स्पेसिफ़िकेशन्स और फीचर
HIGHLIGHTS

क्या आप इस समय कोई फोन लेना चाहते हैं?

हम आपसे आपके बजट के अनुसार तो फोन लेने के लिए कहेंगे ही

साथ ही हम आपसे कहेंगे कि अगर आप अपना बजट कुछ बढ़ा सकते हैं तो आपको एक 5G तकनीकी से लैस फोन ही लेना चाहिए

जैसा कि आप जानते है कि जियो की ओर से इस बात की घोषणा कर दी गई है कि वह जल्दी ही यानी कि इस साल ही इंडिया में अपनी 5G तकनीकी को पेश करने वाला है। अब ऐसे में आपके पास फोन भी तो 5G होना चाहिए, तभी आप इस तकनीकी का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालाँकि अगर आपके पास उस समय कोई 5G फोन नहीं हुआ तो आपको पछतावा तो जरुर होने वाला है। असल हम देख रहे है कि इंडिया के बाजार में बहुत से 5G फोंस आ चुके हैं लेकिन इनकी कीमत बेहद ज्यादा है और इसी कारण यह सबके बजट में आ नहीं पाते हैं। हलांकि आज हमने आपको इस तकनीकी का पूरा लाभ उठाने के लिए एक उपाए निकाल लिया है, असल में हम आपको कुछ ऐसे सस्ते 5G स्मार्टफोंस के बारे में बताने वाले हैं जो इंडिया के बाजार में मौजूद हैं, और 5G के अलावा भी इन फोंस में काफी कुछ आपको मिल रहा है। तो आइये जानते है कि आखिर Rs 30000 की कीमत में कौन से 5G फोंस आपके लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन रहने वाले हैं। 

Moto G 5G

अगर हम इस सबसे सस्ते मोटोरोला के 5G स्मार्टफोन के स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.7-इंच की Max Vision HDR 10 को सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले मिल रही है, जो 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली स्क्रीन है। इसके अलावा मोटो 5G स्मार्टफोन में आपको 6GB तक की रैम के अलावा क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 750G प्रोसेसर और 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है। इस स्टोरेज को अगर आप बढ़ाना चाहते हैं तो आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 1TB तक बढ़ा सकते हैं। इस मोबाइल फोन में आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, जो TurboPower 20W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। 

अगर हम भारत में अभी तक के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन के कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 48MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 8MP का वाइड-एंगल लेंस और एक 2MP का मैक्रो लेंस मिल रहा है। हालाँकि इस नए अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन में आपको एक 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है, जो आपको एक होल-पंच में नजर आने वाला है।

OnePlus Nord

OnePlus Nord को मेटल-ग्लास सैंडविच डिज़ाइन दिया गया है। डिवाइस को गोरीला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है और फोन में 6.44-inch Full HD+ डिस्प्ले मिल रही है, जिसका रेज़ोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। डिस्प्ले के टॉप पर ड्यूल पंच-होल दिया गया है जिसमें दो सेल्फी कैमरा को जगह दे गई है। हालाँकि Realme X3 फोन में 6.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है और यह 120Hz की रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है। रियलमी का दावा है कि फोन 90.5% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और कोर्निंग गोरीला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आया है।

Vivo V20 Pro 5G 

Vivo V20 Pro मोबाइल फोन को एक 6.44-इंच की FHD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, यह एक AMOLED पैनल है। आपको बता देते है कि फोन में मौजूद नौच पर आपको दो सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलने वाले हैं। इसके अलावा आपको होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है। फोन के बैक को कंपनी की ओर से AG Matte Glass से निर्मित किया गया है, जिसमें आपको मैट फिनिश मिल रही है, जो इसे फिंगरप्रिंट रेसिस्टेंट बना देती है। 

Vivo V20 Pro मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 755G प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज भी मिल रही है, इस फोन को फनटचOS 11 पर लॉन्च किया गया है, जो एंड्राइड 10 पर आधारित है। 

Vivo V20 Pro मोबाइल फोन में आपको एक 64MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी मिल रहा है, साथ ही इसमें आपको एक 2MP का मोनोक्रोम सेंसर भी मिल रहा है। फोन के फ्रंट पर आपको एक 44MP का प्राइमरी सेल्फी कैमरा मिल रहा है, इसके साथ ही इसमें आपको एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी मिल रहा है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo