Lava KKT Ultra+Union: 22 भारतीय भाषाओँ को सपोर्ट करता है ये फीचर फ़ोन, कीमत महज़ Rs. 1,500

Lava KKT Ultra+Union: 22 भारतीय भाषाओँ को सपोर्ट करता है ये फीचर फ़ोन, कीमत महज़ Rs. 1,500
HIGHLIGHTS

भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने अपना नया फीचर फ़ोन Lava KKT Ultra+ Union फीचर फ़ोन को लॉन्च किया है, यह फीचर फ़ोन 22 भारतीय भाषाओँ को सपोर्ट करता है साथ ही इसकी कीमत Rs. 1,500 तय की गई है.

भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने अपना नया फीचर फ़ोन Lava KKT Ultra+ Union फीचर फ़ोन को लॉन्च किया है, यह फीचर फ़ोन 22 भारतीय भाषाओँ को सपोर्ट करता है साथ ही इसकी कीमत Rs. 1,500 तय की गई है. कंपनी का कहना है कि यह फीचर फ़ोन अभी तक का पहला फ़ोन है जो इतनी भाषाओँ को सपोर्ट करता है. इसके साथ ही बता दें कि कंपनी यह भी कह रही है कि डिजिटल इंडिया पहल के अंतर्गत लॉन्च किया गया है.

इस फीचर फ़ोन के माध्यम से आप अंग्रेजी के साथ साथ आसामी, बंगाली, बोडो, डोगरी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मैथिली, मणिपुरी, मलयालम, मराठी, नेपाली, ओड़िया, पंजाबी, संस्कृत, संताली, सिन्धी, तमिल, तेलुगु, और उर्दू भाषा को सपोर्ट करता है. आप इन सभी भाषाओँ में इस फ़ोन में SMS देख सकते हैं साथ ही भेज भी सकते हैं.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

बता दें कि इस फ़ोन में 2.4-इंच की डिस्प्ले 32MB की इंटरनल स्टोरेज जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. और एक VGA कैमरा भी मौजूद है. इसमें आपको 1750mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है. जो कंपनी के अनुसार 18 घंटे का टॉक टाइम देने में सक्षम है.

इसके अलावा इसमें ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ इसमें आपको ब्लूटूथ, वायरलेस FM रेडियो क्षमता, एक ऑडियो विडियो प्लेयर और 3.5mm का ऑडियो जैक मिल रहा है. इसके साथ ही यह आपको एक साल की मैन्यूफैक्चर वारंटी के साथ मिल रहा है. आपको यह फ़ोन देश के सभी रिटेल स्टोर्स पर आसानी से मिल जाएगा.

भी देखें: टेलिकॉम कमीशन ने वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर्स प्रस्ताव को मंजूरी दी

इसे भी देखें: शाओमी ने लॉन्च किया अपना रेड्मी 3 प्रो 3GB रैम और 4100mAh क्षमता की बैटरी से लैस

इमेज सोर्स:

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo