Asus ZenFone 6 केस रेंडर लीक, कैमरा और सेक्युरिटी फीचर का खुलासा

Asus ZenFone 6 केस रेंडर लीक, कैमरा और सेक्युरिटी फीचर का खुलासा
HIGHLIGHTS

ड्यूल कैमरा के साथ आ सकता है डिवाइस

रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर की हो सकती है मौजूदगी

16 मई को लॉन्च हो सकता है अपकमिंग Asus ZenFone 6

बस एक हफ्ते के अंदर ही आसुस के लेटेस्ट स्मार्टफोन Asus ZenFone 6 का लॉन्च होने ही वाला है। ऐसे में लौहक से पहले ही फ़ोन को लेकर कई लीक्स  सामने आ रही हैं। Asus ने भी कुछ दिन पहले ही आधिकारिक तौर पर ZenFone 6 के कुछ फीचर्स Twitter पर पोस्ट किये हैं।

इसके बाद हाल ही में एक बार फिर स्मार्टफोन के केस रेंडर्स ऑनलाइन लीक हुए हैं। रेंडर के तहत मिली तस्वीरों में फोन को कई एंगल से दिखाया गया है। लीक हुई तस्वीर में फोन के पिछले हिस्से पर दो रियर कैमरे और सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

इसके साथ टिप्स्टर Sudhanshu Ambhore और Slashleaks ने भी कुछ तसवीरें शेयर की हैं जिनमें आसुस का ZenFone 6 केस रेंडर दिखाई दे रहा है। फोन के पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप के लिए कट-आउट नज़र आ रहा है। कट-आउट से इस बात की उम्मीद लगाई जा सकती है कि डिवाइस के रियर कैमरा में motorised system का इस्तेमाल किया जा सकता है।

 इसके साथ ही लीक्स में फोन का फ्रंट पैनल दिखाया गया है। फ्रंट कैमरा, ईयरपीस और अन्य सेंसर को डिस्प्ले नॉच में जगह मिली है। डिवाइस की इन लीक तस्वीरों को Eclyno द्वारा अपलोड किया गया है। फोन के फ्रंट पैनल पर पतले बेज़ल और डिस्प्ले दिख रही है। ऐसा लगता है कि कंपनी ने नौच शामिल नहीं किया है। इसके साथ ही एक तस्वीर में ZenFone 6 डिस्प्ले को मैनुअली ऊपर की तरफ स्लाइड किया गया है, जिससे कहा जा सकता है कि फोन के निचले हिस्से में स्पीकर ग्रिल दिया जा सकता है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo