आसुस Zenfone 3 Zoom की कीमत आई सामने, ये देता है iPhone 7 Plus के कैमरे को टक्कर

आसुस Zenfone 3 Zoom की कीमत आई सामने, ये देता है iPhone 7 Plus के कैमरे को टक्कर
HIGHLIGHTS

Asus Zenfone 3 Zoom को फोटो फोकस करने में मात्र 0.03 सेकंड का समय लगता है.

आसुस ने Zenfone 3 Zoom को CES 2017 इवेंट पर लॉन्च किया था. हालांकि कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कुछ भी नहीं कहा था. लेकिन कल Pegasus 3S को लॉन्च करने के बाद आसुस ने Zenfone 3 Zoom की कीमत का खुलासा कर दिया. बता दें कि ये स्मार्टफोन तीन वैरिएंट में आता है – 32GB, 64GB तथा 128GB. कंपनी ने फिलहाल 128GB वाले वैरिएंट की कीमत का खुलासा किया है. कंपनी के अनुसार 128GB वाला वैरिएंट सबसे पहले चीन में 3,699 युआन (लगभग 36,426 रूपये) में मिलेगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video 

आसुस ने Asus Zenfone 3 Zoom के पीछे दो कैमरे लगाये है. पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल का है, वही दूसरा सेंसर भी 12 मेगापिक्सल का है लेकिन यह 1/2.5 इंच वाइड एंगल लेंस, f/1.7 एपरचर तथा सोनी के IMX362 सेंसर से लैस है. दोनों कैमरे 1.4nm पिक्सल के है तथा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन टेक्नोलॉजी के साथ आते है.

इसे भी देखें: फिल्पकार्ट एप्पल फेस्ट: आईफ़ोन 7, आईफ़ोन 6s और कई दूसरे एप्पल प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत खास डिस्काउंट

iPhone 7 Plus की ही तरह इसके दोनों बैक कैमरे एक साथ काम करते है तथा bokeh इफ़ेक्ट बनाते है जिससे बैकग्राउंड धुंधला हो जाता है जबकि फोकस की हुई चीज़े साफ़ रहती है. बता दें कि यह स्मार्टफोन 4k विडियो भी रिकॉर्ड करता है. इतना ही नहीं, ये ड्यूल-कैमरा ड्यूल-पिक्सल फेज डिटेक्शन, लेज़र फोकस तथा कंटीन्यूअस फोकस जैसी टेक्नोलॉजी से भी लैस है.

इसे भी देखें: लेनोवो Zuk Z2 पर मिल रहा है 7,400 रूपये का डिस्काउंट, है फिंगरप्रिंट सेंसर, 13/5 MP कैमरा तथा स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस, जल्दी करें

अब बात करते है बाकी के स्पेसिफिकेशन की. Asus Zenfone 3 Zoom में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले कोर्निंग के गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ लगा है तथा इसका रेजोल्यूशन होगा 1080 x 1920 पिक्सल है. कंपनी ने इस फोन के अन्दर क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर लगाया है. एंड्राइड 6.0 पर चलने वाला यह फोन 5,000 mAh बैटरी के साथ आता है.

इसे भी देखें: LeEco ने लॉन्च किया अपना पहला 4K एक्शन कैमरा, कर सकते है पानी के अन्दर इसका इस्तेमाल

Alaukik Singh

Alaukik Singh

I'm a tech-savvy and love to write technological content. I am Senior Technical Writer, Security Analyst and a Technology Enthusiast with a keen eye on the Cyberspace and other tech related developments. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo