असुस का जेनफोन 3 को लेकर हुए कुछ खुलासे, जून में हो सकता है लॉन्च

असुस का जेनफोन 3 को लेकर हुए कुछ खुलासे, जून में हो सकता है लॉन्च
HIGHLIGHTS

आसुस के सीईओ ने कहा, आसुस ज़ेनफोन 3 का मुख्य उद्देश्य बाजार में मिड रेंज सेगमेंट में फोन को पेश करना है.

मोबाइल निर्माता कंपनी असुस अपने स्मार्टफोन रेंज में जेनफोन 3 को जून में लॉन्च करेगा. ऐसा कहना है कंपनी के सीईओ Jerry Shen का. एक टेक साईट के रिपोर्ट के मुताबिक, Shen ने कहा है कि जेनफोन 3 स्मार्टफोन का मुख्य उद्देश्य बाजार में मिड रेंज सेगमेंट में फोन को पेश करना है. जबकि इन्होंने आने वाले नए डिवाइस के हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी तक कोई खुलासे नहीं किए है. साथ ही इन्होने ये भी कहा था कि जेनफोन 3 सीरिज अगस्त में 6 देशो में उपलब्ध होगा. इसके साथ ही Shen ने जेनफोन 3 मैक्स के बारे में भी खुलासा करते हुए बताया कि ज़ेनफोन 3 मैक्स ज़ेनफोन 3 शिपमेंट के करीब दो-तिहाई हिस्से को कवर करेगा. इसके अलावा ज़ेनफोन 3 के दूसरे वेरिएंट ज़ेनफोन 3 डीलक्स और ज़ेनफोन 3 को लेकर भी खुलासे किये.

इसे भी देखें : [Hindi – हिन्दी] Oppo R7 Plus Full In depth Review (Hindi) Video

शेन ने यह भी बताया कि  इस साल लॉन्च होने वाले 90 प्रतिशत जेनफोन 3 स्मार्टफोन में क्वालकॉम प्रोसेसर जबकि 10 प्रतिशत डिवाइस में मीडियाटेक प्रोसेसर होगा. जेनफोन 2 सीरिज़ में ज्यादातर इंटेल चिपसेट मौजूद है.

पिछले साल दिसम्बर में ये खबर आई थी कि असुस जेनफोन 3 को 2016 के मई या जून में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. खबरों की माने तो इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर और USB Type-C पोर्ट्स भी मौजूद हो सकते है. असुस के दो फोन मॉडल नंबर Z010DD और Z012D GFX बेंचमार्क साइट पर लिस्ट हुए थे. असुस Z010DD 5.9 इंच 720p HD डिस्प्ले और 1.5GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर के साथ 3GB रैम होने की बात कही गई है. असुस Z012D में 5.5 इंच फुल FHD डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर, 3GB रैम होने की बात कही गई है. ज़ेनफोन 3 और ज़ेनफोन 3 डीलक्स की कुछ तस्वीरें पिछले महीने ऑनलाइन लीक हुई थीं.

इसे भी देखें : फ्लैगशिप यू यूनिकॉर्न स्मार्टफोन 19 मई को होगा लॉन्च

इसे भी देखें : ओपेरा ने iOS डिवाइसेस के लिए अपना पहला VPN ऐप किया पेश

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo