दिसम्बर 2016 से भारत में होगा आसुस जेनफोन 3 मैक्स का निर्माण
कंपनी ने बताया है कि इस स्मार्टफ़ोन का निर्माण दमन स्थित प्लांट में किया जायेगा.
ताइवान की स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी आसुस ने घोषणा की है कि वह बहुत जल्द ही अपने फ्लैगशिप डिवाइस जेनफोन 3 मैक्स का निर्माण भारत में करेगी. इस स्मार्टफ़ोन का निर्माण दमन स्थित प्लांट में किया जायेगा. इसका निर्माण दिसम्बर 2016 से होगा. यह कंपनी का तीसरा स्मार्टफ़ोन होगा जिसे भारत में ही बनाया जायेगा. अभी जेनफोन 2 लेज़र और जेनफोन गो को भारत में बनाया जाता है.
Surveyइसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
बता दें कि अभी कुछ समय पहले ही इस स्मार्टफ़ोन को भारत में पेश किया गया है. आसुस जेनफोन 3 मैक्स को दो वेरियंट में पेश किया गया है, दोनों वेरियंट डिस्प्ले, स्टोरेज और प्रोसेसर के मामले में अलग हैं. आसुस जेनफोन 3 मैक्स 5.2-इंच और 5.5-इंच स्क्रीन साइज़ में पेश किए गए हैं, इनमें क्रमशः 720p HD और फुल HD डिस्प्ले दी गई हैं. 5.2-इंच डिस्प्ले साइज़ वाले फ़ोन में मीडियाटेक MT6735 प्रोसेसर मौजूद है, वहीँ इसके 5.5-इंच डिस्प्ले साइज़ वाले मॉडल में स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट दिया गया है.
कैमरे के बारे में अगर बात करें तो, इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस, लेज़र ऑटोफोकस f/2.0 अपर्चर के साथ मौजूद है. इसमें के 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है, जो ब्यूटीफिकेशन मॉड से लैस है. दोनों कैमरे फुल HD वीडियोस रिकॉर्ड कर सकते हैं.
आसुस जेनफोन 3 मैक्स में 3GB की रैम और 32GB की स्टोरेज से लैस है. स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है. इसमें 4100mAh की बैटरी भी दी गई है. 5.2-इंच डिस्प्ले वाले आसुस जेनफोन 3 मैक्स की कीमत Rs. 12,999 है, वहीँ 5.5-इंच डिस्प्ले वाले मॉडल की कीमत Rs. 17,999 है.
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस
Asus ZenFone 3 Max अमेज़न पर 13,999/- रूपये में खरीदें