आज भारत में लॉन्च होगा Asus 6Z, देखें लाइव स्ट्रीमिंग

आज भारत में लॉन्च होगा Asus 6Z, देखें लाइव स्ट्रीमिंग
HIGHLIGHTS

स्नैपड्रैगन 855 से है लैस

मोटराइज्ड रोटेटिंग कैमरा है खासियत

Asus आज भारत में अपने ZenFone 6 स्मार्टफोन को 6Z नाम से लॉन्च करने वाला है। असुस के इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाएगा और लॉन्च से पहले डिवाइस के बारे में कई जानकारी हमें पहले से ही पता है। Asus 6Z में मोटराइज्ड रोटेटिंग कैमरा, फुल HD+ डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 से लैस होगा।

Asus का 6Z आज दोपहर 12:30pm बजे लॉन्च किया जाएगा और इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कम्पनी के आधिकारिक फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब और फ्लिपकार्ट पर किया जाएगा। 

Asus 6Z की भारतीय अनुमानित कीमत

भारत में Asus 6Z के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत EUR 499 (लगभग Rs 39,100) से शुरू हो सकती है, जबकि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को EUR 559 (लगभग Rs 43,800) की कीमत में लॉन्च किया गया है और बात करें हाई-एंड वैरिएंट की जो 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है इसकी कीमत EUR 599 (लगभग Rs 47,000) हो सकती है। 

Asus 6Z स्पेसिफिकेशंस

Asus 6Z में आपको 6.4 इंच की फुल HD+ IPS डिस्प्ले मिल रही है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है और यह 19.5:9 एस्पेक्ट रेश्यो तथा 92 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करती है। यह स्मार्टफोन ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 SoC द्वारा संचालित है जिसे 8GB रैम और एड्रेनो 640 GPU के साथ पेयर किया गया है।

जहां तक कैमरा की बात है फोन के बैक पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.79 है और यह डुअल LED फ़्लैश के साथ पेयर्ड है वहीं सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर है।

असुस के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी मिल रही है जो क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट करती है। डिवाइस में डुअल स्पीकर, डुअल स्मार्ट एम्पलीफायर और 3.5mm ऑडियो जैक भी मिल रहा है। फोन में 256GB का UFS 2.1 इनबिल्ट स्टोरेज मिल रहा है जिसे माइक्रो SD कार्ड की सहायता से 2TB तक बढ़ा सकते हैं।

कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें तो यह डिवाइस USB टाइप-C, NFC, Wi-Fi 802.11ac (Wi-Fi 5), ब्लूटूथ 5.0 और GPS कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ आता है। फोन का डायमेंशन 159.1×75.11×8.1-9.1mm और वज़न 190 ग्राम है।

नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें। 

 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo