एप्पल ने लॉन्च किये आईफ़ोन 6S और 6S प्लस स्मार्टफ़ोन

HIGHLIGHTS

एप्पल ने अपने दो नए स्मार्टफोंस आईफ़ोन 6S और 6S प्लस को सैन फ्रांसिस्को में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया है.यह दोनों स्मार्टफोंस फोर्स टच टेक्नोलॉजी से लैस है.

एप्पल ने लॉन्च किये आईफ़ोन 6S और 6S प्लस स्मार्टफ़ोन

अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को के ग्रैहम सिविक ऑडिटॉरियम में एक इवेंट के दौरान टेक कंपनी एप्पल ने अपने दो नए स्मार्टफोंस आईफ़ोन 6S और 6S प्लस लॉन्च किए है. इतना ही नहीं एप्पल ने इसके साथ ही आईपैड प्रो, एप्पल वाच, आईपैड मिनी 2, एप्पल टीवी और एप्पल पेंसिल को भी लॉन्च किया है.. आईपैड मिनी 2 की कीमत अब 269 डॉलर कर दी गई हैं. जबकि एप्पल पेंसिल की कीमत 99 डॉलर रखी गई है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

एप्पल आईफोन 6S और 6S प्लस अपने पहले के मॉडल से थोड़ा पतला और भारी है. इसके साथ ही इसमें कई खास फीचर भी हैं. इसमें फोर्स टच फीचर है. यह तीन अलग-अलग लेवल (टच, प्रेस और डीपर प्रेस) के टच के बीच अंतर कर सकता है. यह फीचर एप्पल स्मार्ट वॉच में पहले दिए गए फीचर का नेक्स्ट जनरेशन वर्जन है. इससे टच एक्सपीरियंस बेहतर होगा और रिस्पॉन्स टाइम कम होगा, जिससे इसके एप्स और तेजी से काम करेंगे.

इसके साथ ही आईफ़ोन 6S और 6S प्लस में आईसाइट सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फेसटाइम सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है.

आईफोन 6S चार रंगों- सिल्वर, गोल्ड, स्पाइस ग्रे और रोज गोल्ड में उपलब्ध होगा. इसके अलावा, कैमरे में लाइव फोटो फीचर भी दिया गया है. इसके जरिए स्टिल फोटोज को वीडियो या जीआईएफ ( तस्वीरों का वो फॉर्मेट,जिसमें मूवमेंट नजर आता है) में तब्दील किया जा सकेगा. इसके अलावा, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर भी है. एप्पल ने आईफोन में A9 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है.

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo