Apple का झटका! iPhone समेत कई डिवाइस ‘Obsolete’ लिस्ट में शामिल, रिपेयर भी नहीं करवा पाएंगे यूजर्स

Apple का झटका! iPhone समेत कई डिवाइस ‘Obsolete’ लिस्ट में शामिल, रिपेयर भी नहीं करवा पाएंगे यूजर्स

छोटा पैकेट, बड़ा धमाका’ कहे जाने वाले iPhone SE (फर्स्ट जेनरेशन) के फैंस के लिए एक भावुक कर देने वाली खबर है. 2016 में लॉन्च हुआ यह प्यारा सा फोन अब आधिकारिक तौर पर ‘Obsolete’ (अप्रचलित) घोषित कर दिया गया है. इसका मतलब है कि अब Apple इसके लिए कोई भी हार्डवेयर सर्विस या रिपेयर नहीं देगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह सिर्फ एक फोन का अंत नहीं, बल्कि एक दौर का अंत है. इसके साथ ही, iPad Pro और Apple Watch के कुछ मॉडल्स भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. अगर आपके पास भी इनमें से कोई डिवाइस है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. आइए, जानते हैं Apple की इस नई विंटेज और ऑब्सोलीट लिस्ट के बारे में सबकुछ.

iPhone SE (1st Gen)

आपको बता दें कि iPhone SE (फर्स्ट जेनरेशन) को मार्च 2016 में लॉन्च किया गया था. उस समय इसकी कीमत 39,000 रुपये (16GB) से शुरू होती थी. यह उन लोगों का पसंदीदा था जो iPhone 5s जैसा कॉम्पैक्ट डिजाइन लेकिन iPhone 6s जैसी पावर चाहते थे.

हालांकि, अब, 2025 में, Apple ने इसे आधिकारिक रूप से अलविदा कह दिया है. इसका मतलब है कि अगर अब आपका iPhone SE खराब होता है, तो Apple के सर्विस सेंटर पर इसका रिपेयर नहीं होगा और न ही इसके पार्ट्स मिलेंगे.

ये डिवाइसेज भी हुए लिस्ट में शामिल

सिर्फ iPhone SE ही नहीं, कुछ और गैजेट्स भी हैं जो अब पुराने हो चले हैं.

  • iPad Pro 12.9-इंच (2nd Gen): 2017 में आया यह पावरफुल टैबलेट अब ऑब्सोलीट हो गया है.
  • Apple Watch Series 4 (Hermes & Nike): 2018 में आए ये खास एडिशन्स भी अब सपोर्ट खो चुके हैं.
  • Beats Pill 2.0: 2013 में आया यह स्पीकर भी अब इतिहास बन गया है.

क्या फर्क है ‘Vintage’ और ‘Obsolete’ में?

यह समझना बहुत जरूरी है कि Apple की नजर में इन दो शब्दों का क्या मतलब है.

विंटेज (Vintage): जब किसी प्रोडक्ट की बिक्री बंद हुए 5 से 7 साल हो जाते हैं, तो वह ‘विंटेज’ कहलाता है. इसके रिपेयर की उम्मीद तब तक रहती है जब तक पार्ट्स उपलब्ध हैं.

ऑब्सोलीट (Obsolete): जब बिक्री बंद हुए 7 साल से ज्यादा हो जाते हैं, तो वह ‘ऑब्सोलीट’ हो जाता है. इसके बाद Apple सभी हार्डवेयर सर्विसेज बंद कर देता है. सर्विस प्रोवाइडर्स भी इसके लिए पार्ट्स ऑर्डर नहीं कर सकते.

हालांकि, Mac लैपटॉप्स के लिए एक छोटा सा अपवाद है. उन्हें बैटरी-ओनली रिपेयर के लिए 10 साल तक का समय मिल सकता है, लेकिन यह भी पार्ट्स की उपलब्धता पर निर्भर करता है. तो अगर आप अभी भी इन पुराने साथियों का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो शायद अब अपग्रेड करने का, या कम से कम इन्हें बहुत संभाल कर रखने का समय आ गया है.

यह भी पढ़ें: दिसबंर में लॉन्च होने वाले हैं एक से बढ़कर एक धांसू स्मार्टफोन्स, OnePlus से Redmi तक शामिल, देखें लिस्ट

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo