Nokia 7, Nokia 8 और Nokia 9 Geekbench पर आए नजर

HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफोन को साल की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है.

Nokia 7, Nokia 8 और Nokia 9 Geekbench पर आए नजर

HMD ग्लोबल अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन Nokia 7, Nokia 8 और Nokia 9 लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी के तीन अघोषित स्मार्टफोन बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench पर नजर आए हैं. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इन तीनों स्मार्टफोन्स को 'Unknown Heart' नाम से वेबसाइट पर पेश किया गया है. लिस्टिंग के मुताबिक Nokia 7 में स्नैपड्रैगन 630 मौजूद होगा. इसके अलावा इस डिवाइस में 3GB रैम मौजूद होगी. 

इस डिवाइस में ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 7.11 नूगा मौजूद होगा. वहीं Nokia 8 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा. इसके अलावा इस डिवाइस में बाकी फीचर्स Nokia 7 जैसे ही हैं. Nokia 8 में  Quad HD डिस्प्ले मौजूद होगा. 

वहीं Nokia 9 में 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद होगा. यह कंपनी की पहली डिवाइस होगी जो  'Nokia OZO Audio' सपोर्ट करती है. इस डिवाइस में 4GB/6GB रैम मौजूद होगी. 

इस डिवाइस में 22 मेगापिक्सल रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल है. इसके अलावा इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है. यह डिवाइस  IP68 सर्टिफिकेशन से लैस होगी. इस स्मार्टफोन को साल की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है.  

सोर्स 

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo