Redmi A5 का Airtel Edition भारत में लॉन्च, 6 हजार से भी कम में मिलेगा फोन, लेकिन माननी होगी ये शर्त, 50GB डेटा भी फ्री

Redmi A5 का Airtel Edition भारत में लॉन्च, 6 हजार से भी कम में मिलेगा फोन, लेकिन माननी होगी ये शर्त, 50GB डेटा भी फ्री

क्या आपने कभी ‘कैरियर-लॉक्ड’ फोन के बारे में सुना है, जो सिर्फ एक ही कंपनी के सिम पर काम करता है? यह कॉन्सेप्ट विदेशों में तो आम है, लेकिन भारत में अब Bharti Airtel और Xiaomi मिलकर इसे एक नए अंदाज में वापस ला रहे हैं. दोनों कंपनियों ने मिलकर नया और बेहद सस्ता स्मार्टफोन, ‘Redmi A5 Airtel Edition’, लॉन्च किया है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसकी कीमत सिर्फ 5,999 रुपये है. लेकिन इस शानदार कीमत के साथ कुछ शर्तें भी जुड़ी हैं- यह फोन सिर्फ एयरटेल के नेटवर्क पर ही काम करेगा. आपको याद दिला दें कि एक Redmi A4 एयरटेल एडिशन भी था, यह नया फोन उसी का सक्सेसर है. बात सिर्फ सिम कार्ड की नहीं है, बल्कि उन ऑफर्स की भी है जो इसके साथ आएंगे.

Redmi A5 Airtel Edition की पूरी डील

एयरटेल लॉक्ड Redmi A5 भारत में 5,999 रुपये में उपलब्ध है. यह फोन 3GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और आप इसे जैसलमेर गोल्ड, पांडिचेरी ब्लू और जस्ट ब्लैक जैसे कई कलर ऑप्शन्स में Flipkart से खरीद सकते हैं.

अब आते हैं इसकी शर्तों पर. यह एक ‘कैरियर-लॉक्ड’ फोन है, जिसका मतलब है कि आपको इसे एयरटेल सिम कार्ड से ही अनलॉक करना होगा और यह सिर्फ एयरटेल नेटवर्क पर ही चलेगा. इतना ही नहीं, आपको अगले 18 महीनों तक लगातार 299 रुपये या उससे ज्यादा के प्लान से रिचार्ज भी करना होगा.

तो इन शर्तों को मानने का आपको क्या फायदा मिलेगा? इसके बदले में, एयरटेल आपको 7.5% का डिस्काउंट (यानी 750 रुपये तक की छूट) और 50GB फ्री डेटा देगा. यह डील उन लोगों के लिए अच्छी हो सकती है जो पहले से ही एयरटेल के यूजर हैं और लंबी अवधि के लिए उसी नेटवर्क पर बने रहना चाहते हैं.

कीमत के हिसाब से कैसे हैं स्पेसिफिकेशन्स?

लगभग 6,000 रुपये के फोन में आपको 6.88-इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है. यह गेमिंग और स्क्रॉलिंग के लिए बहुत अच्छा है. डिस्प्ले को आंखों की सुरक्षा के लिए TUV सर्टिफिकेशन भी मिला है.

यह फोन Unisoc T7250 SoC प्रोसेसर पर चलता है, जो रोजमर्रा के कामों के लिए काफी है. यह फोन Android 15 के साथ आता है, और कंपनी ने इस पर दो साल तक एंड्रॉयड अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी पैच देने का वादा किया है, जो इस बजट में एक बहुत बड़ी बात है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें 32MP का AI डुअल-कैमरा और 8MP का सेल्फी सेंसर है. सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह IP52 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के साथ भी आता है.

यह भी पढ़ें: e-Aadhaar App: जन्मतिथि से लेकर पता और फोन नंबर में फौरन होगा बदलाव, नहीं लगाने होंगे चक्कर, ये है आधार का सुपर ऐप

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo