फेस्टिव सेल से पहले ही 16GB RAM वाले वॉटरप्रूफ फोन पर भारी छूट, इस जगह मिल रही सुनहरी डील
Motorola Edge 60 Pro पर एक बार फिर से कीमतों में कटौती की गई है. मोटोरोला का यह प्रीमियम स्मार्टफोन, जो इसी साल लॉन्च हुआ था, अब पहले से कहीं ज्यादा सस्ता मिल रहा है. Flipkart पर 23 सितंबर से शुरू होने वाली Big Billion Days Sale से पहले ही आप इसे कम दाम में खरीद सकते हैं. यह फोन 16GB रैम और 512GB स्टोरेज समेत कई हाई-एंड फीचर्स से लैस है और मिड-रेंज प्राइस सेगमेंट में आता है. आइए इसका ऑफर प्राइस, पूरी डील और स्पेक्स आदि देखते हैं.
SurveyMotorola Edge 60 Pro की नई कीमतें
यह स्मार्टफोन तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनमें 8GB रैम + 256GB स्टोरेज, 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज शामिल है. इनकी कीमतें क्रमशः 29,999 रुपये, 33,999 रुपये और 37,999 रुपये रखी गई हैं. फोन को चार कलर शेड्स – पैंटोन डैज्लिंग ब्लू, पैंटोन शैडो, पैंटोन स्पार्कलिंग ग्रेप और पैंटोन वॉलनट में खरीदा जा सकता है. सभी वेरिएंट्स पर तगड़ा एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है.
मोटोरोला की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इस फोन पर डिस्काउंट मिल रहा है. 12GB रैम वेरिएंट पर 3,500 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट उपलब्ध है, जबकि बाकी दोनों वेरिएंट्स पर 2,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है.
यह भी पढ़ें: कन्फर्म! 15 सिंतबर को भारत में आ रहे Oppo के तीन नए धुरंधर फोन, जानिए कैसे होंगे स्पेक्स, प्राइस
Motorola Edge 60 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
इस डिवाइस में 6.7 इंच की सुपर HD क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेज़ॉल्यूशन 1.5K (2712 x 1220 पिक्सल) है. यह स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है. डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i का इस्तेमाल हुआ है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 8350 एक्सट्रीम प्रोसेसर मिलता है.
फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 10MP टेलीफोटो लेंस और एक मल्टीस्पेक्ट्रल 3-इन-1 लाइट सेंसर शामिल है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.
यह फोन 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज तक के साथ आता है. इसमें एंड्राइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, साथ ही कंपनी 3 साल तक OS अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट का वादा करती है. पावर के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W वायर्ड और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile