MSI ने लॉन्च किये 5 नए पावरफुल गेमिंग लैपटॉप्स, परफॉरमेंस है शानदार

MSI ने लॉन्च किये 5 नए पावरफुल गेमिंग लैपटॉप्स, परफॉरमेंस है शानदार
HIGHLIGHTS

ये पाँचो गेमिंग लैपटॉप्स बेहतर परफॉरमेंस के लिए इंटेल के लेटेस्ट केबी लेक प्रोसेसर से लैस है.

MSI, गेमिंग कंप्यूटर तथा लैपटॉप बनाने वाली कंपनी, ने 5 नए पावरफुल गेमिंग लैपटॉप्स लॉन्च किये है. इनके नाम इस प्रकार है: MSI GT83VR 7RE Titan SLI, GT73VR 7RF Titan Pro 4K, GS63VR 7RF Stealth Pro, GE62 7RE Apache Pro, and GP62 7RD Leopard. ये पाँचो लैपटॉप इंटेल के लेटेस्ट केबी लेक प्रोसेसर से लैस है तथा इनकी परफॉरमेंस अतुलनीय है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video 

सबसे पहले बात करते है MSI GT83VR 7RE Titan SLI की. यह कंपनी की पहली वर्चुअल रियलिटी को सपोर्ट करने वाला लैपटॉप है. इस लैपटॉप में MSI ने इंटेल की लेटेस्ट केबी लेक Core i7-7820HK+CM238 प्रोसेसर को Nvidia ड्यूल GTX 1080 8GB DDR5X ग्राफ़िक्स प्रोसेसिंग यूनिट के साथ साथ लगाया है. इतना ही नहीं, विंडोज 10 पर चलने वाला यह लैपटॉप सुपर रेड 4-512GB NVMe सॉलिड स्टेट ड्राइव तथा 1TB 7200 RPM हार्ड ड्राइव से लैस है. इसकी कीमत कंपनी ने 3,49,990 रूपये रखी है.

इसे भी देखें: दुनिया के सबसे तेज प्रोसेसर तथा 128GB रोम से लैस यह स्मार्टफोन होने वाला है लॉन्च

अब बात करते है MSI GT73VR 7RF Titan Pro 4K की. जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है, कंपनी ने इसमें 4K एलसीडी डिस्प्ले को लगाया है जिसका रेजोल्यूशन है 3840 x 2160 पिक्सल. विंडोज 10 पर चलने वाला यह लैपटॉप भी सुपर रेड 4-512GB NVMe सॉलिड स्टेट ड्राइव तथा 1TB 7200 RPM हार्ड ड्राइव से लैस है. लैपटॉप के अन्दर इंटेल कोर-i7 7820HK प्रोसेसर लगा है जो ना केवल आपको 4K गेम खेलने की आजादी देता है बल्कि इस लैपटॉप को 4K विडियो को संपादित करने में भी सक्षम बनाता है. इसकी कीमत कंपनी ने 3,34,990 रूपये रखी है.

इसे भी देखें: 6GB रैम से लैस सैमसंग C9 प्रो जल्द होने वाला है इंडिया में लॉन्च

इसके बाद बारी है GS63VR 7RF Stealth Pro की. MSI के GS सीरीज के इस लैपटॉप में 15.6 इंच की डिस्प्ले फुल-एचडी रेजोल्यूशन के साथ मौजूद है. कंपनी ने इसमें 7th gen Intel Core-i7 7700HQ+HM175 प्रोसेसर को Nvidia GeForce GTX 1060 ग्राफ़िक्स प्रोसेसिंग यूनिट के साथ लगाया है. इतना ही नहीं, इसमें 6GB की GDDR5 ग्राफ़िक्स रैम भी मौजूद है. 256GB NVMe M.2 सॉलिड स्टेट ड्राइव से लैस इस लैपटॉप की कीमत 1,77,990 रूपये निर्धारित की गयी है.

इसे भी देखें: वोडाफोन ने पेश किया सुपरऑवर ऑफर, कीमत Rs. 16, दे रहा है अनलिमिटेड 4G डाटा

और आखिर में बात करते है GE62 7RE Apache Pro तथा GP62 7RD Leopard की. दोनों लैपटॉप्स के स्पेसिफिकेशन एक दुसरे के सामान ही है सिवाए ग्राफ़िक्स के. कंपनी ने GE62 7RE Apache Pro में Nvidia GeForce 1050Ti ग्राफ़िक्स प्रोसेसिंग यूनिट को 4GB की GDDR5 ग्राफ़िक्स रैम के साथ लगाया है, वहीं GP62 7RD Leopard में Nvidia GTX 1050 ग्राफ़िक्स प्रोसेसिंग यूनिट 2GB की GDDR5 ग्राफ़िक्स रैम के साथ मौजूद है. कंपनी ने GE62 7RE Apache Pro की कीमत 1,29,990 रूपये निर्धारित की है, वही GP62 7RD Leopard की कीमत का खुलासा होना अभी बाकी है.

इसे भी देखें: नोकिया एक और स्मार्टफोन करेगी फरवरी में लॉन्च, होगा 2GB रैम तथा 13MP कैमरा से लैस

Alaukik Singh

Alaukik Singh

I'm a tech-savvy and love to write technological content. I am Senior Technical Writer, Security Analyst and a Technology Enthusiast with a keen eye on the Cyberspace and other tech related developments. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo