इसमें कंपनी ने 11.6-इंच की डिस्प्ले दी है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1366x768 पिक्सल है. यह डिवाइस क्वाड-कोर इंटेल एटम Z3735F (1.33GHz) प्रोसेसर दिया है. साथ ही यह लैपटॉप 32GB की इंटरनल स्टोरेज से भी लैस है.
माइक्रोमैक्स ने भारत में विंडोज 10 से लैस एक नया लैपटॉप कैनवस लैपबुक L1160 पेश किया है. इस लैपटॉप की सबसे बड़ी खासियत है इसकी कीमत, दरअसल कंपनी ने भारत में इसकी कीमत Rs. 10,499 रखी है. यह लैपटॉप ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध है.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
अगर माइक्रोमैक्स कैनवस लैपबुक L1160 विंडोज 10 लैपटॉप के अन्य स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें कंपनी ने 11.6-इंच की डिस्प्ले दी है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1366×768 पिक्सल है. यह डिवाइस क्वाड-कोर इंटेल एटम Z3735F (1.33GHz) प्रोसेसर दिया है. साथ ही यह लैपटॉप 32GB की इंटरनल स्टोरेज से भी लैस है. स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड या एक्सटर्नल HDD के जरिये बढ़ाया जा सकता है. इस लैपटॉप में कंपनी ने 2GB की DDR3 रैम दी है. यह इंटेल HD ग्राफ़िक्स के साथ आता है. इस डिवाइस में 4100mAh की बैटरी मौजूद है.
कनेक्टिविटी के अगर बात करें तो इस डिवाइस में वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.1, दो USB 2.0 पोर्ट, एक HDMI पोर्ट और एक ईथरनेट पोर्ट मौजूद है. लैपटॉप का डाइमेंशन 295.5×199.5x18mm है. साथ ही इसका वजन 1.13 किलोग्राम है.