WhatsApp इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी खबर! बंद हो रहा है ये ऐप, कंपनी पेश कर रही है नया प्लेटफॉर्म, जानें
WhatsApp ने Windows पर नेटिव ऐप को हटाकर Web Wrapper वर्जन जारी किया
नया वर्जन दिखने में अलग है लेकिन RAM ज्यादा खपत करता है
यूजर्स को UI और नोटिफिकेशन में बदलाव का अनुभव होगा
WhatsApp यूजर्स के लिए एक बड़ा बदलाव कर रहा है. मेटा के स्वामित्व वाले WhatsApp ने Windows यूजर्स के लिए बड़ा बदलाव किया है. अब Microsoft Store पर उपलब्ध Windows App का नेटिव वर्जन हटाया जा रहा है. इसकी जगह कंपनी नया वर्जन पेश कर रही है.
Surveyआपको बता दें कि WhatsApp ने Windows App की जगह एक नया Web Wrapper वर्जन पेश किया गया है. इस फैसले के पीछे तकनीकी कारण बताए जा रहे हैं, लेकिन इससे यूजर्स को कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है.
दिखने में काफी अलग
Windows Latest की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp ने अपने Windows ऐप के लिए Web Wrapper वर्जन जारी किया है. यह दिखने में पहले से काफी अलग है. इसका मकसद विभिन्न प्लेटफॉर्म्स (Android, iOS, macOS, iPadOS, Windows, wearOS) पर एक जैसा अनुभव देना है और एक कोडबेस से सभी ऐप्स को संभालना आसान बनाना है.
इससे नए फीचर्स जोड़ना फास्ट हो सकता है, लेकिन यूजर अनुभव के मामले में नुकसान भी झेलना पड़ सकता है. हालांकि तकनीकी दृष्टि से यह फैसला फायदेमंद लग सकता है, लेकिन यूजर्स ने इसकी कुछ खामियां सामने रखी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, नया Web Wrapper वर्जन लगभग 30% ज्यादा RAM उपयोग करता है.
Meta ने खुद माना है कि Web Wrapper वर्जन नेटिव ऐप के मुकाबले धीमा है. Windows 10 और Windows 11 के डिजाइन सिस्टम को यह वर्जन सपोर्ट नहीं करता है. जिससे इसका UI अटपटा और असामान्य लगता है. Web Wrapper के कारण नोटिफिकेशन का व्यवहार भी बदलेगा. जिससे नेटिव जैसे सीमलेस अलर्ट नहीं मिल सकते हैं.
कब आया था Windows के लिए Native ऐप?
WhatsApp ने 2021 में Windows के लिए Native ऐप लॉन्च किया था ताकि ब्राउजर पर निर्भरता खत्म हो और डेस्कटॉप पर बेहतर अनुभव मिल सके. लेकिन अब, Meta इस ओर बढ़ रहा है कि सभी प्लेटफॉर्म पर एक जैसे Web-based wrapper ऐप्स चलें.
Web Wrapper वर्जन में कुछ ऐसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं जो वेब वर्जन में पहले से मौजूद हैं लेकिन नेटिव ऐप में नहीं थे. इससे मल्टी-प्लेटफॉर्म सपोर्ट मजबूत हो सकता है, खासकर iPad और macOS जैसे सिस्टम्स के साथ सिंक में.
WhatsApp का यह कदम डेवलपर्स के लिए तो सुविधाजनक है, लेकिन Windows यूजर्स के लिए यह अनुभव में गिरावट ला सकता है. धीमा प्रदर्शन, ज्यादा RAM खपत और डिजाइन अनुकूलता की कमी के चलते पुराने ऐप की तुलना में यह नया वर्जन कम प्रभावशाली साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर डिलीट किए मैसेज को पढ़ने का तरीका जान लें, साल 2025 में एंड्रॉयड फोन पर करेगा काम
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile