CyberFarting: हवा छोड़ते हुए बनाती थी वीडियो फिर करती थी ‘खेल’, 25 साल की महिला को सजा, दुनिया का पहला मामला

CyberFarting: हवा छोड़ते हुए बनाती थी वीडियो फिर करती थी ‘खेल’, 25 साल की महिला को सजा, दुनिया का पहला मामला

क्या आपने CyberFarting का नाम सुना है? इसकी वजह से एक 25-वर्षीय महिला को जेल जाना पड़ा है. इस तरह का यह पहला मामला है. घटना यूके ही है जहां पर एक महिला को CyberFarting कहे जाने वाले अपराध के लिए दोषी ठहराया गया है. आइए आपको इस घटना के बारे में डिटेल्स में बताते हैं.

यूनाइटेड किंगडम की 25 वर्षीय रियानोन इवांस को CyberFarting के केस में सजा सुनाई गई है. इस केस को लेकर कहा गया कि रियानोन इवांस नाम की महिला ने WhatsApp के माध्यम से अपने पेट की हवा निकलने या आम बोलचाल की भाषा में कहें तो गैस छोड़ने का वीडियो बनाकर अपने बॉयफ्रेंड की एक्स गर्लफ्रेंड को भेजा.

ऐसा उसने क्रिसमस के समय एक दो बार नहीं बल्कि कई बार किया. रिपोर्ट में बताया गया है कि ऐसे मैसेज के बार-बार मिलने से डेबोरा प्रिथेरेक परेशान हो गई. ऐसे वीडियो ना केवल अशोभनीय थे बल्कि आक्रामक भी थे. अदालत ने पाया कि वीडियो को जानबूझकर पीड़िता का मजाक उड़ाने के उद्देश्य से बनाया गया था.

रियानोन इवांस के बचाव पक्ष ने इसे पर्सनल विवाद और शराब पीने के कारण होने का परिणाम बताया. लेकिन, उनके विरोधियों ने जोर दिया ति उसका यह काम दुर्भावनापूर्ण था. आखिरकार जज ने इसे मान लिया और सजा सुनाई गई. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर एक नई बहस खड़ी हो गई है. जिसमें कई लोग भविष्य के डिजिटल संचार कानून पर फिर विचार करने के लिए कह रहे हैं.

यह भी पढ़ें: क्या भारत में इस्तेमाल किया जा सकता है DeepSeek AI? जानें कैसे करें डाउनलोड, ChatGPT का है ‘बाप’!

CyberFarting क्या है?

CyberFarting का ऐसा कोई केस पहले नहीं आया था. अब इस केस के अनुसार, परेशान करने के इरादे से हवा छोड़ते हुए वीडियो या फोटो भेजना हो सकता है. कुछ लोगों को ये हरकतें मजेदार या बेकार लग सकती है लेकिन यह दिखाता है कि किस तरह पर्सनल विवाद में डिजिटल संचार का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके गंभीर कानूनी नतीजे हो सकते हैं.

आपको बता दें कि यह घटना क्रिसमस के समय घटी थी. नए साल पर भी विक्टिम को चार नए वीडियो भेजे गए. यह अपनी तरह का पहला मामला है. परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद अपराधी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. बचाव पक्ष ने स्वीकार किया कि इवांस उस समय शराब पी रही थी. दावा किया या कि उसका नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था. लेकिन, उसे अपराधी मानते हुए उसपर आर्थिक जुर्माना के साथ सजा भी सुनाई गई.

यह भी पढ़ें: Airtel-Jio-Vi की दुखती रग पर BSNL ने रखा हाथ! केवल ₹99 में दे रहा अनलिमिटेड कॉल, चेक करें बिना डेटा वाले सभी प्लान

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo