Android Q होने वाला है लॉन्च, ये हो सकते हैं टॉप 5 फीचर्स
जहां Google ने पिछले साल यानी 2018 में Android Oreo के अगले जनरेशन Android 9 Pie को कंपनी के I/O इवेंट के दौरान रिलीज़ किया था वहीँ एक बार फिर ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी अपने अगले वर्ज़न का खुलासा भी 2019 के कर सकती है।
Surveyखास बातें:
- एंड्राइड का अगला वर्ज़न हो सकता है Android Q
- सिस्टम-विथ डार्क थीम भी हो सकता है उपलब्ध
- Android Q का प्री-बिल्ड Google Pixel पर किया गया था इनस्टॉल
टेक जायंट Google ने पिछले साल यानी 2018 में Android 9 Pie, जो कि Android Oreo का अगला वर्ज़न है, का खुलासा कंपनी के I/O इवेंट के दौरान किया था। वहीँ एक बार फिर उम्मीद जताई जा रही है कि गूगल अपने अगले और लेटेस्ट एंड्राइड वर्ज़न का खुलासा भी 2019 में होने वाले Google I/O developer conference के दौरान ही कर दे। आपको बता दें कि गूगल का अगला Android version Android Q हो सकता है। आपको बता दें कि इस साल के भी I/O इवेंट में Google I/O डेवलपर कांफ्रेंस को Mountain View, California में आयोजत किया जा सकता है, जैसा की पिछली बार किया गया था। यह इवेंट मई में आयोजित किया जा सकता है। आपको बता दें कि 7 मई से 9 मई तक यह इवेंट चलेगा।
कुछ रयूमर्स रिपोर्ट्स के मुताबिक Android Q की तरफ से उपलब्ध कराये जाने वाले फीचर्स का खुलासा हो चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यूज़र्स के लिए नए और पहले से ज़्यादा एडवांस फीचर मिल सकते हैं। आइये आपको बताते हैं आने वाले उन टॉप 5 फीचर्स के बारे में जो जल्द ही आपके फ़ोन पर आ सकते हैं।
Face ID फीचर
रिपोर्ट के खुलासे से पता चला है कि Android Q तह फीचर यूज़र्स के लिए ला सकता है। यह Face ID-like facial recognition support फीचर है। Face ID-like facial recognition हार्डवेयर के ज़रिये यूज़र्स को और भी ज़्यादा सुरक्षित unlock authentication का एक्सपीरियंस मिलेगा। इस तरह Google इसकी मदद से यूज़र्स के अकाउंट को और भी सेक्युरिटी उपलब्ध कराएगा। Android Q के AOSP बिल्ड का लीक हो चुका है जिससे यह सामने आया है कि Android version facial recognition hardware को एक सेक्यूर प्रोसेस के तहत चेक कर सकता है।
Dark mode
Android Q यूज़र्स के फ़ोन के लिए dark mode भी उपलब्ध करा सकता है। हाल ही में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp भी जल्द ही एक अपडेट के ज़रिये डार्क मोड फीचर ला सकता है।
System-wide screen recording tool
Android Q के इस system-wide screen recording tool फीचर की मदद से यूज़र्स अपने स्क्रीन कंटेंट को रिकॉर्ड भी कर सकते हैं। इसके साथ ही वो रिकॉर्डिंग प्रोसेस के दौरान अपना वॉइस ओवर भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके बाद यूज़र्स उसे शेयर भी कर सकते हैं।
New emergency shortcut
फीचर की लिस्ट में एक Emergency button भी शामिल है जिसे power menu से एक्सेस किया जा सकता है। इसके ज़रिये यूज़र्स इमरजेंसी डायलर तक बहुत ही जल्दी से पहुंच सकते हैं। यूज़र्स के द्वारा “Emergency” बटन से लॉकस्क्रीन पर जाकर स्वाइप करने से ये कहीं ज़्यादा आसान और जल्दी होगा।
Notification management mechanism
Android Q अपने फीचर्स में notification management mechanism का एडवांस वर्ज़न ला सकता है। “Manage” की जगह निचले बाएं किनारे पर “Manage notifications” आ सकता है। यूज़र्स किसी नोटिफिकेशन पर होल्ड करते हुए “Stop notifications” को चुन सकेंगे जिससे नोटिफिकेशन्स नहीं दिखाई देंगे। Android Q “Block” की जगह “Show silently” ऑप्शन को भी ऐड कर सकता है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile