आ गया छोटा Starlink, बैग में लेकर निकल जाइए घूमने, बिना नेटवर्क काम करेगा इंटरनेट, जानें खासियत और कीमत
Starlink के भारत में लॉन्च का इंताजर हो रहा है. लेकिन, इन सब के बीच SpaceX ने अपने सैटेलाइट इंटरनेट प्रोजेक्ट के तहत नया और पोर्टेबल Starlink Mini लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत $299 (लगभग ₹25,000) रखी गई है. यह डिवाइस खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो दूरदराज के इलाकों में रहते हैं, जहां ब्रॉडबैंड अब भी एक सपना है.
Surveyक्या है Starlink Mini?
Starlink Mini का साइज एक 13-इंच के MacBook Pro जितनी है और इसका वजन सिर्फ 2.43 पाउंड (करीब 1.1 किलोग्राम) है. यानी इसे आसानी से बैग में रखकर कहीं भी ले जाया जा सकता है. इसमें इनबिल्ट Wi-Fi राउटर दिया गया है, जिससे आपको एक्स्ट्रा डिवाइस की जरूरत नहीं होती है.
इसे सेटअप करना भी बेहद आसान है. रिपोर्ट के अनुसार, बस बिजली का कनेक्शन दीजिए और खुले आसमान की तरफ रख दीजिए. यह डिवाइस IP67 रेटिंग के साथ आती है, यानी यह पूरी तरह डस्टप्रूफ और वॉटररेसिस्टेंट है. चाहे बारिश हो या धूलभरी हवा, यह हर मौसम में काम करेगा.
फीचर्स और परफॉर्मेंस
Starlink Mini में 110-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू है और यह औसतन 25–40 वॉट की पावर खपत करता है, जो कि रेगुलर Starlink डिश से कहीं कम है. इसे आप DC या USB-C के जरिए भी चला सकते हैं, यानी अगर आप सोलर पैनल से चलने वाले सेटअप में हैं या किसी RV (रिहायशी वैन) में सफर कर रहे हैं, तब भी यह आपका साथ देगा.
स्पीड की बात करें तो यूजर्स को 50–100 Mbps की डाउनलोड स्पीड मिलती है. कई शुरुआती यूजर्स ने ओपन एरिया में इससे ज्यादा स्पीड की रिपोर्ट दी है. इसके साथ मेश नेटवर्किंग का सपोर्ट भी है, जिससे आप इसे दूसरे Starlink राउटर से कनेक्ट कर सकते हैं और कवरेज बढ़ा सकते हैं.
ग्रामीण और रिमोट एरिया में क्या बदलेगा?
अभी भी अमेरिका के कई गांवों और कस्बों में स्थिर इंटरनेट कनेक्शन नहीं है. DSL या मोबाइल नेटवर्क पर निर्भर रहना पड़ता है, जिसकी स्पीड और स्थिरता अक्सर खराब होती है. ऐसे में Starlink Mini एक बडी उम्मीद लेकर आया है.
ग्रामीण इलाकों के अलावा यह उन लोगों के लिए भी मददगार है जो चलते-फिरते काम करते हैं, जैसे कंटेंट क्रिएटर्स, टूरिस्ट्स या फिर ऐसे लोग जो नावों और ट्रकों में रहते हैं. यहां तक कि आपदा राहत टीमें और रिमोट क्लीनिक भी इससे अब जुड़े रह सकते हैं. SpaceX का प्लान है कि इसे जल्द ही इंटरनेशनल मार्केट्स में भी लॉन्च किया जाए. भारत जैसे देशों में जहां गांवों में इंटरनेट पहुंचाना अब भी एक चुनौती है, वहां Starlink Mini बड़ा गेम चेंजर साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: चोरी या खो गया मोबाइल? IMEI नंबर से ऐसे मिलेगा वापस, बस इस सरकारी पोर्टल पर जाकर कर दें रजिस्टर
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile