पहले Starlink के इंडिया प्राइस से घबराए भारतीय, अब इस संकेत से हुए बाग बाग.. Elon Musk ने कर दी बड़ी घोषणा
भारत में Starlink की एंट्री अब बेहद करीब है। एलन मस्क के एक छोटे से पोस्ट ने पूरे देश में स्टारलिंक इंटरनेट को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है। यह पोस्ट ऐसे समय आया है जब Starlink की टॉप टीम भारत सरकार के साथ लगातार मीटिंग कर रही है। आखिरी राउंड की अप्रूवल भले ही अभी भी बाकी हो, लेकिन हालात और टोन देखकर साफ समझ आता है कि Starlink का लॉन्च अब किसी भी वक्त हरी झंडी हासिल कर सकता है। ऐसा भी कह सकते है कि अब किसी भी वक्त भारत में Elon Musk Starlink Satellite Internet Service को लॉन्च किया जा सकता है।
Surveyपहला बड़ा संकेत खुद एलन मस्क की तरफ से आया। जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पोस्ट पर मस्क ने लिखा- Looking forward to serving India with @Starlink.
A pleasure to meet @LaurenDreyer, Vice President of @Starlink Business Operations (SpaceX) and the senior leadership team to discuss advancing satellite-based last-mile access across India.
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) December 10, 2025
As we work to advance PM @narendramodi ji’s vision of a digitally empowered India,… pic.twitter.com/oKXAnIGVIK
सिर्फ एक लाइन, लेकिन इसका वज़न बहुत बड़ा है। यह साफ कर देता है कि कंपनी भारत को एक प्रायोरिटी मार्केट मान चुकी है और लॉन्च को लेकर भीतर ही भीतर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
एक मुलाकात के बाद और ज्यादा बढ़ रहा उत्साह
इसके बाद उत्साह और बढ़ गया जब सिंधिया ने Starlink की VP Lauren Dreyer से मुलाकात की। दोनों के बीच ग्रामीण और दूर-दराज़ इलाकों में सैटेलाइट इंटरनेट पहुंचाने पर गहरी चर्चा हुई। Dreyer ने भी कहा कि Starlink मंत्रालय के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने के लिए तैयार है। सरकार की डिजिटल इंडिया पहल को देखते हुए यह मीटिंग लॉन्च टाइमलाइन के बेहद करीब होने के भी संकेत दे रही है।
Starlink Internet ग्रामीण इलाकों के लिए वरदान
एलन मस्क ने हाल ही में बताया कि Starlink भारत के ग्रामीण इलाकों के लिए सबसे ज़्यादा फायदेमंद रहेगा। उन्होंने कहा कि घनी आबादी वाले शहरों में सैटेलाइट इंटरनेट को कैपेसिटी लिमिट मार देती है और यह सिर्फ 1-2% यूज़र्स को ही हैंडल कर सकता है। लेकिन गांवों, छोटे कस्बों और उन राज्यों में जहां आज भी इंटरनेट महंगा और अविश्वसनीय है, Starlink वहां असली बदलाव ला सकता है।
कुछ दिनों पहले Starlink की इंडिया वेबसाइट पर प्लान प्राइस हुए थे रिवील
कुछ दिनों पहले Starlink की वेबसाइट पर गलती से भारतीय कीमतें नजर आई थी, यह 8,600 रुपये महीना और 34,000 रुपये हार्डवेयर के लिए थी। देशभर में यह स्क्रीनशॉट वायरल हो गए, लेकिन कंपनी ने तुरंत साफ किया कि यह सिर्फ एक टेस्ट डेटा गड़बड़ी थी। यह प्राइस इंडिया में किसी भी प्लान के लिए नहीं हैं, ऐसे में फिर वही बड़ा सवाल खड़ा हुआ, Starlink को असली अप्रूवल कब मिलेगा?

इंडिया वेबसाइट से मिलती है ये जानकारी
Starlink के कवरेज मैप पर भारत अब भी pending regulatory approval दिखाता है, लेकिन चर्चाओं से साफ है कि approvals का काम तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। Dreyer ने भी कहा कि टीम final government approvals लेकर तुरंत सेवा शुरू करने पर फोकस कर रही है। यानी कंपनी ऑपरेशन्स के लिहाज़ से तैयार है, अब बस सरकार की औपचारिक मंजूरी बाकी है।
जब मस्क खुद कह चुके हैं कि वे भारत को सर्व करने के लिए तैयार हैं, और सरकारी मीटिंग्स भी लगातार हो रही हैं तो एक बात तय है कि Starlink की लॉन्च डेट जितनी दूर लग रही थी, उतनी दूर अब नहीं है।
यह भी पढ़ें: Lava Play Max vs Vivo T2 Pro: कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन, देखें दोनों के प्राइस और स्पेक्स की तुलना
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile