Lava Play Max vs Vivo T2 Pro: कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन, देखें दोनों के प्राइस और स्पेक्स की तुलना

Lava Play Max vs Vivo T2 Pro: कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन, देखें दोनों के प्राइस और स्पेक्स की तुलना

भारत के मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में एक और दिलचस्प टक्कर देखने को मिल रही है, एक तरफ है नया लॉन्च हुआ Lava Play Max 5G, जो कम कीमत में प्रीमियम AMOLED डिस्प्ले, UFS 3.1 स्टोरेज और Android 15 जैसे फीचर्स पेश कर रहा है। वहीं दूसरी ओर Vivo T2 Pro 5G अपनी कर्व्ड डिस्प्ले, फास्ट प्रोसेसर, 64MP OIS कैमरा और 66W चार्जिंग के दम पर अब भी इस सेगमेंट का मजबूत दावेदार बना हुआ है। दोनों ही फोन अपने-अपने तरीके से यूज़र्स के लिए आकर्षक ऑप्शन हैं। Lava वैल्यू-फॉर-मनी पर जोर देता है, जबकि Vivo परफॉर्मेंस और डिजाइन पर ज्यादा ध्यान देता नजर आया है। आइए दोनों फोन्स के सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत आदि की तुलना देखते हैं, और जानते हैं कि आखिर आपके लिए दोनों ही फोन्स में से कौन सा फोन बेस्ट हो सकता है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Lava Play Max vs Vivo T2 Pro: Display की तुलना

Lava Play Max 5G में 6.72-इंच का फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। वहीं Vivo T2 Pro 5G अपनी बड़ी 6.78-इंच AMOLED कर्व्ड स्क्रीन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ ज्यादा प्रीमियम विज़ुअल एक्सपीरियंस देने में सक्षम है। इसमें 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है, जो आउटडोर विज़िबिलिटी को बेहतर बनाती है। डिस्प्ले क्वालिटी के मामले में Vivo हल्का-सा आगे है क्योंकि इसका कर्व्ड पैनल और ब्राइटनेस कुछ ज्यादा प्रीमियम फील दे रही है।

Lava Play Max vs Vivo T2 Pro: Performance की तुलना

Lava Play Max 5G को MediaTek Dimensity 7300 (4nm) प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है, इसमें 6GB और 8GB LPDDR4X RAM का ऑप्शन मौजूद है। इसके अलावा फोन में 128GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है जो इस कीमत पर बेहद खास बना देता है, साथ ही 1TB तक MicroSD एक्सपेंशन भी मौजूद है। दूसरी तरफ, Vivo T2 Pro 5G में Dimensity 7200 प्रोसेसर मिलता है, जो AnTuTu पर 7 लाख से अधिक स्कोर प्राप्त करके एक बेस्ट फोन के तौर पर बाजार में मौजूद है। यह Lava के मुकाबले ज्यादा फास्ट और पावर-एफिशियंट कहा जा सकता है। इसमें 8GB RAM के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज मिलती है। मतलब गेमिंग और परफॉर्मेंस में Vivo आगे है, जबकि स्टोरेज स्पीड को देखा जाए तो इस मामले में Lava का फोन बाजी मार लेता है।

Lava Play Max vs Vivo T2 Pro: Camera की तुलना

Lava Play Max 5G में 50MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो EIS के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। फ्रंट में 8MP कैमरा मिलता है। वहीं, दूसरी ओर, Vivo T2 Pro 5G में 64MP OIS प्राइमरी कैमरा और 2MP बोकेह सेंसर का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि सेल्फी के लिए 16MP कैमरा मौजूद है। यहाँ कैमरा को देखकर ऐसा भी कहा जा सकता है कि Vivo स्पष्ट रूप से Lava से आगे है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S26 Ultra: लॉन्च टाइमलाइन, भारत में संभावित कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की डिटेल्स

Lava Play Max vs Vivo T2 Pro: Battery और Charging की तुलना

Lava Play Max 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं Vivo T2 Pro 5G में 4,600mAh बैटरी के साथ 66W सुपरफास्ट चार्जिंग मिलती है, जो केवल 22 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज कर देती है। बैटरी क्षमता में Lava के पास एक बड़ी बैटरी है। हालांकि, चार्जिंग स्पीड के मामले में Vivo दोगुना फास्ट है।

Lava Play Max vs Vivo T2 Pro: Build और Software की तुलना

Lava Play Max 5G Android 15 पर लॉन्च किया गया है, जो इसे ज्यादा फ्यूचर-रेडी बनाता है। इसके साथ IP54 रेटिंग और वेट मैनेज करने के लिए वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम भी मिलता है। वहीं Vivo T2 Pro 5G Android 13 आधारित Funtouch OS पर चलता है और स्लिम, कर्व्ड डिज़ाइन के कारण हाथ में काफी प्रीमियम फील देता है। यह भी हल्का है और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है।

Lava Play Max vs Vivo T2 Pro: India Price Comparison

Lava Play Max 5G की कीमत को देखा जाए तो यह काफी आक्रामक है – इस फोन के 6GB + 128GB मॉडल को कंपनी ने 12,999 रुपये में लॉन्च किया है, इसके अलावा 8GB + 128GB मॉडल को कंपनी ने 14,499 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया है। दूसरी ओर, Vivo T2 Pro 5G की कीमत कुछ ज्यादा लगती है, आइए जानते है कि इस फोन को किस प्राइस में लॉन्च किया गया है। विवो फोन के 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 23,999 रुपये है। इसके अलावा 8GB + 256GB मॉडल को 24,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा 2,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी आपको मिल सकता है।

Lava Play Max vs Vivo T2 Pro: कौन सा स्मार्टफोन बेहतर है?

अगर आप कम दाम में AMOLED डिस्प्ले, फास्ट स्टोरेज, 4K कैमरा, Android 15 और अच्छा ओवरऑल पैकेज चाहते हैं, तो Lava Play Max 5G इस प्राइस में शानदार वैल्यू देता है। लेकिन अगर आप प्रीमियम डिजाइन, ज्यादा तेज़ प्रोसेसर, OIS कैमरा, कर्व्ड डिस्प्ले और 66W चार्जिंग चाहते हैं, तो Vivo T2 Pro 5G ज़्यादा पावरफुल और प्रीमियम अनुभव देता है। हालांकि, इसका प्राइस 10,000 रुपये ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: The Family Man Season 4 के रिलीज को लेकर सबसे बड़ा अपडेट, फिर से लौटने वाले हैं श्रीकांत तिवारी, क्या रुकमा से फिर होगी टक्कर

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo