स्नेपडील के सनशाइन प्लेटफार्म के जरिए दानकर्त्ता इस स्मार्ट छड़ी को जरुरतमंद नेत्रहीन लोगों को दान भी कर सकते हैं. यहाँ दान की गई स्मार्ट छड़ी सक्षम NGO के पास भेज दी जाएगी, जो कि नेत्रहीन लोगों के लिए काम करती है.
ऑनलाइन शॉपिंग साइट स्नेपडील ने सोमवार को बताया है कि उसने 'स्मार्टकैन' (छड़ी) को ऑनलाइन बेचने के लिए IIT दिल्ली और फीनिक्स मेडिकल के साथ साझेदारी की है. 'स्मार्टकैन' (छड़ी) की कीमत Rs. 3,500 है.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
'स्मार्टकैन' एक ऐसी स्मार्ट छड़ी है जो नेत्रहीन लोगों द्वारा इस्तेमाल की जाती है, इसके इस्तेमाल से नेत्रहीन लोग ज्यादा आसानी से अपनी मनचाही जगह पर जा सकते हैं. कंपनी का दावा है कि यह स्मार्ट छड़ी साधारण सफ़ेद छड़ी से ज्यादा अच्छी है, जो नेत्रहीन लोग अभी के दौर में इस्तेमाल करते हैं.
इस साझेदारी के तहत स्नेपडील के सनशाइन प्लेटफार्म के जरिए दानकर्त्ता इस स्मार्ट छड़ी को जरुरतमंद नेत्रहीन लोगों को दान भी कर सकते हैं. यहाँ दान की गई स्मार्ट छड़ी सक्षम NGO के पास भेज दी जाएगी, जो कि नेत्रहीन लोगों के लिए काम करती है.
अल्ट्रासोनिक रैंगिंग का इस्तेमाल करके स्मार्टकैन नेत्रहीन लोगों को घुटने से उपर मौजूद चीजों के बारे में बताता है, और पक्का करता है कि नेत्रहीन लोग किसी भी चीज से न टकरायें. भारत में अभी भी लगभग 10,000 लोग इस डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं.