SKOAR! College Cup Delhi Edition की घोषणा, 30 लाख रुपये का है प्राइज पूल, देश का सबसे बड़ा कॉलेज ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट

SKOAR! College Cup Delhi Edition की घोषणा, 30 लाख रुपये का है प्राइज पूल, देश का सबसे बड़ा कॉलेज ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट

दिल्ली-NCR में कॉलेज ई-स्पोर्ट्स को नए स्तर पर ले जाने के उद्देश्य से Digit और Times Network ने SKOAR! College Cup Delhi Edition 2025 की आधिकारिक घोषणा कर दी है. यह टूर्नामेंट इस समय देश का सबसे बड़ा कॉलेज-लेवल ई-स्पोर्ट्स इवेंट माना जा रहा है, जिसमें कुल 30 लाख रुपये का प्राइज पूल रखा गया है. Oppo और SanDisk इस आयोजन में पार्टनरशिप में हैं, जो इसे और व्यापक बनाता है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

SKOAR! का यह कदम युवा खिलाड़ियों को संगठित और प्रोफेशनल मंच देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. आयोजकों का कहना है कि यह प्रतियोगिता ई-स्पोर्ट्स करियर की शुरुआत करने वाले कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए एक मजबूत प्लेटफॉर्म तैयार करेगी. टूर्नामेंट में दो लोकप्रिय ई-स्पोर्ट्स टाइटल VALORANT और BGMI को शामिल किया गया है, जिससे प्रतियोगिता का स्तर काफी ऊंचा रहने की उम्मीद है.

View this post on Instagram

A post shared by SKOAR! College Gaming Club (@skoar.gg)

दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद के 200 से अधिक कॉलेजों से 2,000 से ज्यादा टीमों के भाग लेने की तैयारी है. यह संख्या दिखाती है कि दिल्ली NCR में ई-स्पोर्ट्स की लोकप्रियता पिछले कुछ वर्षों में तेज गति से बढ़ी है और अब कॉलेज स्टूडेंट्स इसे करियर और प्रतिस्पर्धा के नए विकल्प के रूप में देख रहे हैं.

फरवरी 2026 में होगा ग्रैंड फिनाले

आयोजन समिति के मुताबिक, यह टूर्नामेंट मल्टी-स्टेज फॉर्मेट में आयोजित होगा. विभिन्न चरणों को पार करने के बाद शीर्ष टीमें फरवरी 2026 में होने वाले ग्रैंड फिनाले में भिड़ेंगी. फाइनल मुकाबला बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा, जहां विजेता टीमों को प्राइज पूल के साथ राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी. आयोजकों ने यह भी कहा कि यह इवेंट सिर्फ प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि पूरे दिल्ली-NCR गेमिंग समुदाय के लिए एक बड़ी पहल है.

SKOAR! ने पिछले कुछ वर्षों में कॉलेज ई-स्पोर्ट्स को संरचित रूप देने की दिशा में कई पहल की हैं. यह नया संस्करण उसी प्रयास की अगली कड़ी है, जहां गेमर्स को एक प्रोफेशनल माहौल, बेहतर एक्सपोजर और इंडस्ट्री के साथ जुड़ाव का मौका मिलेगा. टूर्नामेंट की घोषणा हाल ही में आयोजित Digit Zero1 Awards इवेंट के दौरान की गई, जिसमें देश की नवीन तकनीकी उपलब्धियों पर भी चर्चा हुई. SKOAR! College Cup की घोषणा को तकनीकी इनोवेशन और युवा प्रतिभाओं के विकास के साथ जोड़कर देखा जा रहा है.

SKOAR के इंस्टा हैंडल पर मिलेंगे लाइव अपडेट्स

टूर्नामेंट की लाइव अपडेट्स, शेड्यूल और मैच हाइलाइट्स SKOAR! के आधिकारिक Instagram हैंडल @skoar.gg पर उपलब्ध रहेंगे. आयोजक चाहते हैं कि दिल्ली और NCR के कॉलेज गेमर्स, समुदाय और दर्शक इसमें सक्रिय रूप से जुड़े और प्रतिस्पर्धा के इस बड़े मंच को समर्थन दें.

यह आयोजन न केवल दिल्ली बल्कि पूरे देश के कॉलेज ई-स्पोर्ट्स खिलाड़ियों के लिए एक बड़े मौके के रूप में देखा जा रहा है. तेजी से बढ़ती भारतीय ई-स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में ऐसे टूर्नामेंट नए खिलाड़ियों को सामने लाते हैं और उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का रास्ता प्रदान करते हैं. इसी वजह से SKOAR! College Cup 2025 को देश के सबसे प्रभावशाली कॉलेज ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट के रूप में देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: दिसबंर में लॉन्च होने वाले हैं एक से बढ़कर एक धांसू स्मार्टफोन्स, OnePlus से Redmi तक शामिल, देखें लिस्ट

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo