भारत में Ray-Ban Meta के स्मार्ट ग्लासेज लॉन्च, चश्मे की खासियत जान अभी कर देंगे ऑर्डर, जानें कीमत
भारत में Ray-Ban Meta Glasses का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. Meta Platforms ने भारत में Ray-Ban Meta Smart Glasses को लॉन्च कर दिया है. इन ग्लासेज की शुरुआती कीमत 29,900 रुपये है. EssilorLuxottica के साथ साझेदारी में डेवलप किए गए ये स्मार्ट ग्लासेस 19 मई 2025 से Ray-Ban.com और देशभर के प्रमुख ऑप्टिकल व सनग्लास रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे.
आपको बता दें कि इन ग्लासेज के प्री-ऑर्डर Ray-Ban.com पर शुरू हो चुके हैं. ये ग्लासेस सितंबर 2023 में अमेरिका में लॉन्च हुए थे और अब भारत में नए डिज़ाइन्स के साथ आए हैं. आइए आपको इनके फीचर्स, कीमत और उपलब्धता के बारे में डिटेल्स में बताते हैं.
Ray-Ban Meta Glasses की कीमत और उपलब्धता
Ray-Ban Meta Smart Glasses की कीमत भारत में 29,900 रुपये से शुरू होती है. ये ग्लासेस नए वैरिएंट्स में उपलब्ध हैं, जैसे Skyler Shiny Chalky Grey (Transitions Sapphire लेंस के साथ), Skyler Shiny Black (G15 Green लेंस के साथ) और Skyler Shiny Black (Clear लेंस के साथ). आपको बता दें कि प्रिस्क्रिप्शन लेंस ऑप्शन्स भी मौजूद हैं. प्री-ऑर्डर Ray-Ban.com पर शुरू हो चुके हैं, और 19 मई 2025 से ये ग्लासेस ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीदे जा सकेंगे.
Ray-Ban Meta Smart Glasses के फीचर्स
Ray-Ban Meta Smart Glasses स्टाइल और टेक्नोलॉजी का शानदार मिश्रण हैं. इसमें कई शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा 3024×4032 पिक्सल की फोटो और 1080p वीडियो (60 सेकंड तक) रिकॉर्ड करता है. कंपनी का दावा है कि 32GB स्टोरेज में 500 फोटो या 100 छोटे वीडियो स्टोर हो सकते हैं.
कंपनी का कहना है कि बिल्ट-इन ओपन-ईयर स्पीकर्स गहरे बेस और 50% ज्यादा वॉल्यूम देते हैं. पांच माइक्रोफोन्स हाई-क्वालिटी साउंड कैप्चर करते हैं. इसमें Qualcomm Snapdragon AR1 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है.
ये ग्लासेज Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.2 के साथ Meta View ऐप के जरिए फोन से कनेक्ट होते हैं. कंपनी का दावा है कि चार घंटे की बैटरी लाइफ चार्जिंग केस के साथ 36 घंटे तक चलती है और 75 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है. इनमें IPX4 वॉटर रेजिस्टेंस मौजूद है.
“Hey Meta” कमांड से Meta AI असिस्टेंट सवालों के जवाब, रिमाइंडर्स और मैसेजिंग में मदद करता है. इसके अलावा दिसंबर 2024 में शुरू हुआ लाइव ट्रांसलेशन फीचर अब भारत में भी उपलब्ध है. “Hey Meta, start live translation” कमांड से English, Spanish, French और Italian के बीच रियल-टाइम ट्रांसलेशन होता है. ऑफलाइन यूज के लिए लैंग्वेज पैक्स डाउनलोड किए जा सकते हैं. ट्रांसलेशन ऑडियो ग्लासेस से सुनाई देता है और टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्ट फोन पर दिखता है.
इंस्टाग्राम इंटीग्रेशन से “Hey Meta, send a message to Lisa on Instagram” जैसे कमांड्स के जरिए डायरेक्ट मैसेजिंग, फोटो शेयरिंग, और ऑडियो/वीडियो कॉल्स संभव हैं. Spotify, Amazon Music, और Apple Music भी सपोर्ट करते हैं.
Ray-Ban Meta Smart Glasses के इस्तेमाल
Ray-Ban Meta Smart Glasses हैंड्स-फ्री कनेक्टिविटी और AI फीचर्स के साथ रोज़मर्रा की ज़िंदगी को आसान बनाते हैं. लाइव ट्रांसलेशन फीचर यात्रियों और प्रोफेशनल्स के लिए उपयोगी है, जो अलग-अलग भाषाओं में कम्युनिकेशन को सरल बनाता है. 12MP कैमरा और ओपन-ईयर स्पीकर्स कंटेंट क्रिएटर्स और म्यूज़िक लवर्स के लिए बेहतरीन हैं. इंस्टाग्राम इंटीग्रेशन सोशल मीडिया यूजर्स को बिना फोन के कनेक्टेड रहने देता है. Qualcomm Snapdragon AR1 Gen 1 प्रोसेसर इन सभी फीचर्स को तेज़ी से हैंडल करता है.
यह भी पढ़ें: चलने के 5 मिनट बाद ही AC का ‘बाप’ बन जाएगा कूलर, 200 रुपये से भी कम खर्च में हो जाएगा जुगाड़, कमरा बन जाएगा शिमला!
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile