ना ड्रिलिंग का झंझट, ना ही दीवार में तोड़फोड़.. बड़े कमाल का होता है Portable AC, लेकिन क्या आपके लिए है सही?
Portable AC काफी तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं. Portable AC के लिए साथ कई अच्छी बात है. लेकिन, क्या आपके लिए Portable AC सही च्वॉइस है? आइए आपको इसकी पूरी डिटेल्स बताते हैं. आपको बता दें कि Portable AC घर और ऑफिस के खास हिस्सों को ठंडा करने का एक सुविधाजनक और प्रभावी तरीका है.
Surveyएक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह यूनिट्स ट्रेडिशनल एयर कंडीशनिंग सिस्टम्स से अलग हैं. इनकी सबसे बड़ी खासियत है फ्लेक्सिबिलिटी—आप इन्हें जरूरत के हिसाब से एक कमरे से दूसरे में ले जा सकते हैं. पहले आपको इनके फायदे के बारे में बता देते हैं.
पोर्टेबल एयर कंडीशनर के फायदे
इन एयर कंडीशनर्स का सबसे बड़ा फायदा है पोर्टेबिलिटी. इनमें कैस्टर या व्हील्स लगे होते हैं. जिससे इन्हें आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है. यह ठंडक वहीं देते हैं, जहां आपको सबसे ज्यादा जरूरत है. इनका कॉम्पैक्ट डिजाइन छोटे अपार्टमेंट्स, डॉर्म रूम्स या ऐसी जगहों के लिए परफेक्ट है जहां परमानेंट इंस्टॉलेशन मुमकिन नहीं.
वहीं पारंपरिक एसी के लिए आपको दीवार में ड्रिल करवाकर उसे टांगना होता है. इसके अलावा बाहर उसका बाहरी यूनिट को भी लगाना होता है. पोर्टेबल ACs सेंट्रल सिस्टम्स की तुलना में अक्सर कॉस्ट-इफेक्टिव होते हैं. यह कम एनर्जी खर्च करते हैं. जिससे आपके बिजली बिल में बचत हो सकती है.
इनकी वर्सेटिलिटी की वजह से आप सिर्फ उन कमरों को ठंडा कर सकते हैं जहां लोग मौजूद हैं. इससे एनर्जी बर्बाद नहीं होता है. इन यूनिट्स की इंस्टॉलेशन आसान है. ज्यादातर पोर्टेबल ACs विंडो वेंटिंग किट्स के साथ आते हैं, जिन्हें मिनटों में सेटअप किया जा सकता है.
इसमें कॉम्प्लेक्स इंस्टॉलेशन की जरूरत नहीं पड़ती है. यह किरायेदारों या टेम्परेरी हाउसिंग में रहने वालों के लिए बेस्ट है जहां जगह में बदलाव किया जाता रहता है. कई पोर्टेबल ACs में बिल्ट-इन एयर प्यूरीफायर्स होते हैं, जो एलर्जन्स और प्रदूषकों को कम करके इंडोर एयर क्वालिटी को बेहतर करते हैं.
पोर्टेबल AC चुनते वक्त इन बातों का ध्यान रखें:
- रूम साइज: सही साइज चुनें ताकि कूलिंग ऑप्टिमल हो और एनर्जी वेस्ट न हो.
- नॉइजज लेवल: शोर का स्तर चेक करें, खासकर अगर आप इसे बेडरूम में यूज करना चाहते हैं.
- एनर्जी एफिशिएंसी रेटिंग: कम बिजली खपत वाले मॉडल चुनें.
- मेंटेनेंस और वेंटिंग: मेंटेनेंस की जरूरतें और वेंटिंग ऑप्शन्स देखें.
आप इन बातों का ध्यान में रखकर अपने लिए बेस्ट पोर्टेबल एसी खरीद सकते हैं. हालांकि, एक खामी इसकी प्राइसिंग को लेकर है. आपको नॉर्मल एसी से कहीं ज्यादा पैसे पोर्टेबल एसी खरीदने के लिए खर्च करने पड़ेंगे. लेकिन, एक बार लेने के बाद आप इसको आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. 1 टन वाले पोर्टेबल एसी के लिए आपको 35 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सेट-अप बॉक्स को लेकर बदल रहा नियम! TRAI का ये फैसला जान उछल पड़ेंगे आप, करोड़ों लोगों को फायदा
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile