देश में हर नागरिक की होगी Digital ID, इससे लिंक होंगे PAN-Aadhaar-DL, ये है सरकार का नया प्लान

देश में हर नागरिक की होगी Digital ID, इससे लिंक होंगे PAN-Aadhaar-DL, ये है सरकार का नया प्लान
HIGHLIGHTS

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) ने "फेडरेटेड डिजिटल आइडेंटिटीज" (Federated Digital Identities : FDI) का एक नया मॉडल प्रस्तावित किया है

जिसके तहत एक नागरिक की मात्र एक ही Digital ID होगी

एक नागरिक की मात्र एक ही Digital ID होगी यानि इसके साथ पैन कार्ड (Pan Card), आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) और पासपोर्ट नंबर (Passport Number) तक को लिंक किया जाएगा

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) ने “फेडरेटेड डिजिटल आइडेंटिटीज” (Federated Digital Identities : FDI) का एक नया मॉडल प्रस्तावित किया है, जिसके तहत एक नागरिक की मात्र एक ही Digital ID होगी यानि एक ही Digital ID (डिजिटल आईडी) के साथ पैन कार्ड (Pan Card) और आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) और पासपोर्ट नंबर (Passport Number) तक को लिंक किया जाने वाला है, ऐसा भी कह सकते है कि जल्द ही आपको कई डॉक्युमेंट्स को रखने की जरूरत नहीं होगी, एक ही Digital ID के माध्यम से इन सभी दस्तावेजों को लिंक कर दिया जाने वाला है। जैसे कि हमने आपको ऊपर भी बताया है कि इस प्रस्ताव को (meaty) यानि Ministry of electronics and information technology माध्यम से लाया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: इस वीकेंड घर पर हो रहे हैं बोर तो ज़रूर देखें ये हिन्दी वेब सीरीज़ और फिल्में

प्रस्ताव के अनुसार, मंत्रालय ने सुझाव दिया है कि यह डिजिटल पहचान नागरिक को “इन पहचानों के नियंत्रण में रखकर” और उसे यह चुनने का विकल्प प्रदान करेगी कि किस उद्देश्य के लिए किसका उपयोग करना है।” यह जानकारी सबसे पहले Indian Express के माध्यम से सामने आई है।

प्रस्ताव के जल्द ही सार्वजनिक होने की उम्मीद है और मंत्रालय 27 फरवरी तक इसपर टिप्पणी मांग सकता है। प्रपोज़ल को देखें तो ऐसा सामने आ रहा है कि, “संघीय डिजिटल पहचान” “federated digital identity” एक रजिस्ट्री की कुंजी के रूप में भी काम करेगी जहां सभी अलग-अलग राज्य और केंद्रीय पहचान संग्रहीत की जा सकती हैं। नागरिक “प्रमाणीकरण और सहमति वाले ईकेवाईसी (KYC) के माध्यम से अन्य तृतीय-पक्ष सेवाओं का लाभ उठाने के लिए” डिजिटल आईडी (Digital ID)का उपयोग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Jio के एक साल की वैलिडिटी वाले धांसू प्लान, फायदे देखकर Airtel-Vi के भी छूट गए पसीने

इसके अलावा, एक नागरिक की सभी डिजिटल पहचान को एक दूसरे के साथ जोड़ा जा सकता है, इसके अलावा इसके माध्यम से बार बार की जाने वाली वेरीफिकेशन प्रक्रिया को भी समाप्त करने में मदद मिलने वाली है। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo