Flipkart Sale से मंगवाया iPhone 16, बॉक्स ओपन करते ही खिसक गई जमीन, न साबुन, न ईट, निकला ये सामान

Flipkart Sale से मंगवाया iPhone 16, बॉक्स ओपन करते ही खिसक गई जमीन, न साबुन, न ईट, निकला ये सामान

Flipkart Big Billion Days Sale में कंपनी ने कई प्रोडक्ट्स के दाम में बंपर कटौती की थी. खासतौर पर इस बार भी मोबाइल की ब्रिकी जमकर हुई. लेकिन, कई लोगों ने Flipkart Big Billion Days Sale में हो रहे स्कैम को लेकर भी शिकायत की. अब फ्लिपकार्ट पर हुआ नया स्कैम चर्चा में आ गया है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

एक शख्स ने Flipkart Big Billion Days Sale के दौरान अपने लिए iPhone 16 ऑर्डर किया था. आपको बता दें कि iPhone 16 की कीमत सेल के दौरान 51 हजार से 55 हजार रुपये तक पहुंच गई थी. जिसकी वजह से कई लोग ऐपल के इस फ्लैगशिप फोन को खरीदना चाह रहे थे.

iPhone 16 का ऑर्डर लेकिन पैक में कुछ और..

कम कीमत को देखते हुए शख्स ने अपने लिए Flipkart से iPhone 16 ऑर्डर कर दिया. लेकिन जब उसने बॉक्स खुलवाया तो उसके होश उड़ गए. Flipkart पर ओपन बॉक्स डिलीवरी की सुविधा मिलती है. जिसकी वजह से उस शख्स को फोन लेने से पहले ही इसकी असलियत पता चल गई.

भरत कुमार के एक शख्स ने एक्स पर इसके बारे में लिखा है. पोस्ट में उसने कहा है कि Flipkart से iPhone 16 ऑर्डर किया था. ओपन बॉक्स डिलीवरी होने की वजह से डिलीवरी बॉय को उसे खोलने के लिए कहा गया. लेकिन, जैसे ही डिलीवरी बॉय ने बॉक्स को ओपन किया उसके होश उड़ गए.

कम कीमत वाला फोन बॉक्स से आया बाहर

बॉक्स में iPhone 16 की जगह Samsung Galaxy S24 निकला. यानी फोन ऑर्डर किया कोई और आया कोई. जिसके बाद व्यक्ति का पारा गरम हो गया. उसने एक्स पर सवाल पूछा है कि “क्या किसी और को ऐसी कोई परेशानी आई है क्या? यह फ्लिपकार्ट पर बड़ा स्कैम है.” शख्स ने आगे पूछा है जब कंपनी अपना वादा निभा नहीं सकती तो सेल को लेकर हाइप क्यों बनाती है?

इस पोस्ट पर Flipkart ने जवाब भी दिया है. कंपनी ने रिप्लाई में लिखा है कि वह नहीं चाहती कि आपके ऑर्डर किए हुए सामान की जगह कुछ और आपको मिले. हम इसको जल्द ठीक करना चाहते हैं. इसके साथ कंपनी ने शख्स ने ऑर्डर और बाकी डिटेल्स की मांग की है ताकि मामले की जांच की जा सके.

आपको बता दें सेल में इस तरह की घटना नई नहीं है. इससे पहले कई बार यूजर्स शिकायत कर चुके हैं कि उन्हें ओरिजिनल सामान या मोबाइल की जगह ईट या साबुन निकल आया. इस बार भी सेल में अलग-अलग काफी शिकायतें देखने को मिली.

यह भी पढ़ें: बड़े बूढ़े ही नहीं..कोई भी हो सकता है डिजिटल स्कैम का शिकार! जानें स्कैमर्स कैसे आपके दिमाग को कर लेते हैं हैक

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo