ChatGPT यूज़र्स की तो निकल पड़ी, भारत में लॉन्च हुआ नया प्लान, कीमत बेहद कम और फायदे 10 गुना ज्यादा

ChatGPT यूज़र्स की तो निकल पड़ी, भारत में लॉन्च हुआ नया प्लान, कीमत बेहद कम और फायदे 10 गुना ज्यादा

OpenAI ने भारतीय यूज़र्स के लिए एक नया सब्सक्रिप्शन टियर ChatGPT Go लॉन्च किया है, जिसकी कीमत मात्र 399 रुपए प्रति माह रखी गई है. इस प्लान का उद्देश्य भारतीय यूज़र्स को ज्यादा एक्सेस और किफ़ायती रेट पर पॉपुलर फीचर्स उपलब्ध कराना है. इसमें हाई यूसेज लिमिट, इमेज जनरेशन, फ़ाइल अपलोड और एक्सटेंडेड मेमोरी जैसी सुविधाएं शामिल हैं, वो भी Plus प्लान की तुलना में बहुत कम कीमत पर.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

OpenAI के वाइस प्रेसिडेंट और ChatGPT के हेड Nick Turley ने ऐलान किया कि ChatGPT Go की शुरुआत भारत से की जा रही है और बाद में सिका विस्तार अन्य देशों में भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि भारतीय यूज़र्स की सबसे बड़ी मांग किफ़ायती प्राइसिंग और लोकल पेमेंट ऑप्शन्स रहे हैं. नया प्लान इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

ChatGPT Go के बेनिफिट्स

इस नए प्लान में यूज़र्स को फ्री प्लान के मुकाबले दस गुना ज्यादा मैसेज लिमिट, दस गुना ज्यादा इमेज जनरेशन, दस गुना ज्यादा फ़ाइल अपलोड और डबल मेमोरी लेंथ मिलती है. यह स्टूडेंट्स, फ़्रीलांसर्स और प्रोफेशनल्स के लिए काफी उपयोगी साबित होगा, जिन्हें फ्री वर्ज़न सीमित लगता है लेकिन उन्हें Plus या Pro के सभी एडवांस्ड फीचर्स की ज़रूरत नहीं होती.

INR प्राइसिंग और UPI पेमेंट

इस लॉन्च के साथ ही OpenAI ने भारत में सभी सब्सक्रिप्शन टियर्स को भारतीय रुपये (INR) में प्राइसिंग के साथ पेश किया है. इससे यूज़र्स को अब करेंसी कन्वर्ज़न को लेकर किसी कन्फ्यूज़न का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके अलावा, कंपनी पहली बार UPI पेमेंट की सुविधा भी दे रही है, जो भारत का सबसे पॉपुलर डिजिटल पेमेंट का तरीका है. इससे सब्सक्रिप्शन लेना और भी आसान हो जाएगा.

चार सब्सक्रिप्शन टियर

फिलहाल ChatGPT चार टियर में उपलब्ध है—

  • फ्री प्लान (सीमित यूसेज)
  • नया Go प्लान ₹399 में
  • Plus प्लान ₹1,999 में
  • Pro प्लान ₹19,999 में

नया Go प्लान फ्री और Plus प्लान के बीच की कमी को पूरा करता है, जिससे यूज़र्स को कम दाम पर पर्याप्त इस्तेमाल की सुविधा मिल सके.

भारत से शुरुआत क्यों?

भारत में Go प्लान का लॉन्च OpenAI की उस रणनीति को दर्शाता है जिसमें कंपनी किफ़ायती बाज़ारों में AI एडॉप्शन बढ़ाने के लिए लोकल और लचीले विकल्प दे रही है. यह बदलाव सिर्फ प्रीमियम यूज़र्स या कंपनियों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि स्टूडेंट्स और इंडिविजुअल यूज़र्स को भी AI टूल्स तक आसान पहुंच देगा.

यूज़र्स को क्या मिलेगा फायदा

इस नए प्लान के साथ यूज़र्स को कम रुकावटें, बेहतर वर्कफ़्लो और ज्यादा क्रिएटिव फ्रीडम मिलेगी. चाहे लंबे डॉक्यूमेंट तैयार करने हों, इमेज जनरेट करनी हो या फाइल अपलोड करके एनालिसिस करना हो, Go प्लान कम दाम पर रियल प्रोडक्टिविटी के लिए पर्याप्त क्षमता प्रदान करता है.

यह भी पढ़ें: IMDb पर मिली 9.4 की छप्परफाड़ रेटिंग, बरसों पुरानी इस सीरीज के आगे पंचायत-दुपहिया भी लगने लगेगी फीकी

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo