Ola ने इंडिया में लॉन्च की अपनी Ola S1 Electric Scooter Series, देखें क्या Simple One को देती सकती है मात

HIGHLIGHTS

ओला (Ola) ने आज भारत में ओला एस1 सीरीज (Ola S1 Series) के साथ अपना पहला ई-स्कूटर लॉन्च किया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर (EV) को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया

भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के एस1 (Ola S1) और सिंपल एनर्जी के सिंपल वन (Simple One) इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) का लॉन्च इसे और भी खास बता देता है

हम Ola S1 Series Electric Scooter VS Simple One (Electric Scooter) के बीच तुलना करने वाले हैं और आपको बताने वाले है कि आखिर कीमत और स्पेक्स के मामले में यह दोनों ही स्कूटर कैसे अलग हैं

Ola ने इंडिया में लॉन्च की अपनी Ola S1 Electric Scooter Series, देखें क्या Simple One को देती सकती है मात

ओला (Ola) ने आज भारत में ओला एस1 सीरीज (Ola S1 Series) के साथ अपना पहला ई-स्कूटर लॉन्च किया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर (EV) को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया – ओला एस1 (Ola S1) जो पांच रंगों में उपलब्ध होगा और ओला एस1 प्रो (Ola S1 Pro), एक अधिक शक्तिशाली वेरिएंट जो 10 रंगों में उपलब्ध होगा। इनमें रेड, स्काई ब्लू, येलो, सिल्वर, गोल्ड, पिंक, ब्लैक, नेवी ब्लू, ग्रे और व्हाइट शामिल हैं। दो मॉडल इस सितंबर में खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे और डिलीवरी अक्टूबर में शुरू होने की उम्मीद है। इसे भी पढ़ें: 4G नेटवर्क VS 5G नेटवर्क (4G VS 5G) दोनों ही नेटवर्क में क्या है सबसे बड़ा अंतर

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Ola S1 और Ola S1 Pro का इंडिया में प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स 

ओला एस1 (Ola S1) की कीमत भारत में 99,999 रुपये है इसके अलावा ओला एस1 प्रो (Ola S1 Pro) की कीमत की चर्चा करें तो यह 1,29,999 रुपये से शुरू होती है। हालांकि, राज्य की सब्सिडी (Subsidy) का मतलब यह हो सकता है कि आपको दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे क्षेत्रों में यह दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) सस्ते में मिल सकते हैं। Ola S1 2.9kWh बैटरी पैक  (Battery) के साथ आता है, और 8.5kW पीक पावर (Peak Power) देता है। बैटरी को 750W पोर्टेबल चार्जर (Portable Charger) से लगभग 6 घंटे में या ओला सुपरचार्जर (SuperCharger) का उपयोग करके केवल 18 मिनट में 50% तक चार्ज (Charge) किया जा सकता है। जो आप में एक खास बात है। इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान

इस बीच, Ola S1 Pro भी 8.5kW मोटर के साथ आता है, लेकिन इसमें 3.9kW की बड़ी बैटरी (huge battery) है। Ola S1 Pro में नॉर्मल और स्पोर्ट राइडिंग मोड (Normal and Sport Riding Mode) के अलावा एक 'हाइपर' राइडिंग मोड (hyper riding mode) भी मिलता है। इसे भी अपने आप में बेहद ही खास कहा जा सकता है। इसे भी पढ़ें: SBI बैंक में है अकाउंट तो ज़रूर पढ़ लें ये खबर, ये काम नहीं किया तो हो जाएगा अकाउंट बंद

Ola S1 और Ola S1 Pro के अन्य फीचर 

दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) रिवर्स मोड (Reverse Mode), इन-बिल्ट स्पीकर्स (In-built Speaker), प्रॉक्सिमिटी सेंसर्स (Proximity sensor), ऐप कम्पैटिबिलिटी (App Compatibility) और हिल होल्ड फीचर (hill hold Feature) सहित कई आधुनिक फीचर्स (latest features) के साथ आते हैं जो वाहन को राइडिंग के दौरान ढलान पर वापस जाने से रोकता है। एक अनुकूलन योग्य ऑल-डिजिटल (All Digital) टचस्क्रीन डिस्प्ले (Touch Screen Display) सवार को मोड, साउंड और अन्य सेटिंग्स को अनुकूलित करने की अनुमति देता है। इसे भी पढ़ें: Disney+ Hotstar के प्लांस में 1 सितंबर से हो जाएंगे ये बदलाव, अब नहीं मिलेगा VIP सब्स्क्रिप्शन

Ola S1 Series Electric Scooter VS Simple One

भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के एस1 (Ola S1) और सिंपल एनर्जी (Simple Energy)के सिंपल वन (Simple One) इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) का लॉन्च इसे और भी खास बता देता है, ऐसा भी कहा जा सकता है कि इन दोनों ही वाहनों के इंडिया में लॉन्च से यह दिन और भी ज्यादा खास बन गया है। आपको बता देते है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) की इंडिया में लेटेस्ट रेंज है, ऐसा माना जा रहा है कि इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ लॉन्च के साथ इंडिया में ऑटोमोबाइल इकोसिस्टम को बदलने की उम्मीद है। आईये हम इन दोनों ही Electric Scooter के बीच तुलना करने वाले हैं और आपको बताने वाले है कि आखिर कीमत और स्पेक्स के मामले में यह दोनों ही स्कूटर कैसे अलग हैं। हालाँकि इतना ही नहीं आप यहाँ यह भी जाने वाले है कि Ola S1 Series Electric Scooter VS Simple One में कौन ज्यादा दमदार है! इसे भी पढ़ें: Vi (Vodafone Idea) ने जियो को मात देने के लिए चली गजब की चाल, अब 2GB नहीं डेली मिलेगा 4GB डेली डेटा

Ola S1 Series Electric Scooter VS Simple One प्राइस और फीचर की तुलना 

ओला एस1 (Ola S1) की कीमत भारत में 99,999 रुपये है इसके अलावा ओला एस1 प्रो (Ola S1 Pro) की कीमत की चर्चा करें तो यह 1,29,999 रुपये से शुरू होती है। वहीँ इन दोनों ही Electric Scooter को आप मात्र Rs 499 खर्च करके ही बुक भी कर सकते हैं, इनपर आपको सब्सिडी भी मिलने वाली है, हालाँकि इसके अलावा सिंपल वन (Simple One) इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) को 1,09,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इसकी बुकिंग के लिए आपको 1,947 रुपये खर्च करने होंगे। इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम

हालाँकि अगर अब हम इन दोनों ही Electric Scooter की टॉप स्पीड (Top Speed) चर्चा करें तो आपको बता देते है कि Ola का कहना है कि Ola के दोनों ही स्कूटर (EV) 90Km/h की स्पीड पर चलते हैं, हालाँकि यह दोनों ही बाइक (Bile) अगर पूरी तरह से चार्ज हो तो आप इन्हें 121Km/h पर भी चला सकते हैं, वहीँ इसके अलावा Simple One की चर्चा करें तो इसकी टॉप स्पीड कंपनी की ओर से 98 Km/h पर बताई जा रही है लेकिन यह फुल चार्ज होने पर आपको 105Km/h की स्पीड देने में सक्षम है।  इसे भी पढ़ें: इसे कहते हैं धाकड़ प्लान! 600GB बिना लिमिट डेटा, 365 दिन की वैलिडिटी, ये हैं BSNL का धांसू प्लान

इसके अलावा अगर हम रेंज की बात करें तो आपको बता देते हैं कि एक बार चार्ज होने पर यानी पूरी तरह से चार्ज होने पर Ola Scooter आपको 181 KM की रेंज ऑफ़र कर सकते हैं, हालाँकि Simple Energy की Simple One की बात करें तो यह एक बार में चार्ज होने पर यानी फुल चार्ज पर आपको 236Km की रेंज ऑफ़र करती है।  इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर किया एयरटेल और Vi पर हमला, बिना किसी डेटा लिमिट के लाया 5 नए प्लान, देखें कीमत

यहाँ आपने दोनों ही Electric Scooter के बीच कुछ छोटी तुलना को यहाँ देखा है, और आपने पाया है कि कहीं पर Ola के Electric Scooters ने बाजी मारी है तो कहीं Simple One ने अपने आपको आगे रखा है, लेकिन असल में तभी कुछ सही प्रकार से कहा जा सकता है जब यह दोनों ही Electric Scooter सड़क पर चलने लगेंगे। अब देखना होगा कि आखिर आप किस ओर जाते हैं। इसे भी पढ़ें: ये हैं 100 रुपये की कीमत के अंदर आने वाले सबसे शानदार रिचार्ज प्लान

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo