NDMC अप्रैल से लोधी गार्डन में देगी फ्री वाई-फाई सेवा

HIGHLIGHTS

दिल्ली के कई और खास हिस्सों में भी फ्री वाई-फाई की सेवा जल्द ही दी जाएगी.

NDMC अप्रैल से लोधी गार्डन में देगी फ्री वाई-फाई सेवा

अप्रैल महीने से NDMC दिल्ली के लोधी गार्डन में फ्री वाई-फाई सेवा शुरू करेगी. फ़िलहाल NDMC इस योजना को सफल बनाने पर काम कर रही है. वैसे बहुत जल्द NDMC के तहत आने वाले दिल्ली के कई और हिस्सों में भी फ्री वाई-फाई सेवा शुरू हो जाएगी.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

फ्री वाई-फाई सेवा देने के लिए NDMC “स्मार्ट पोल्स” का इस्तेमाल करेगी. इन स्मार्ट पोल्स में LED स्ट्रीटलाइट भी लगी होगी. साथ ही यह स्मार्ट पोल्स सिक्यूरिटी कैमरा से भी लैस होंगे. वैसे योजना तो यह भी है कि मौजूदा स्ट्रीट पोल्स की जगह स्मार्ट पोल्स को लाया जायेगा. यह योजना साल 2015 से लटकी हुई है.

दिल्ली का लोधी गार्डन पहला क्षेत्र है जहाँ इस फ्री वाई-फाई सेवा को शुरू किया जायेगा. वैसे जल्द ही खास स्थानों और मेट्रो स्टेशन्स पर भी फ्री वाई-फाई सेवा दी जाएगी. फ्री वाई-फाई सेवा देने के लिए NDMC MTNL की मदद लेने वाली है. 

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo