भारत में Meta का जबरदस्त फीचर लॉन्च, एक क्लिक में आपको ‘कुछ से कुछ’ बना देगा AI, जानें कैसे करें इस्तेमाल
Meta ने अपने नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर ‘Imagine Me’ को अब भारत में भी रोल आउट करना शुरू कर दिया है. इससे पहले यह फीचर अमेरिका और कुछ चुनिंदा देशों में पेश किया गया था. अब यह WhatsApp, Instagram और Messenger जैसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा.
Surveyइस AI टूल की मदद से यूज़र्स केवल टेक्स्ट कमांड के जरिए खुद की कस्टमाइज्ड और क्रिएटिव तस्वीरें बना सकते हैं. यह फीचर Meta के Emu इमेज सिंथेसिस मॉडल पर आधारित है.
कैसे करें इस्तेमाल?
Meta ने एक प्रेस रिलीज में जानकारी दी कि ‘Imagine Me’ को अब भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. इस फीचर को सबसे पहले जुलाई 2024 में पेश किया गया था. इसमें यूजर की फेस डाटा को कैप्चर करके उसे AI मॉडल के ज़रिए विभिन्न सीन और स्टाइल्स में बदला जाता है.
यूजर इस फीचर का इस्तेमाल WhatsApp, Messenger और Instagram के चैट विंडो में कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें केवल @Meta AI को टैग करके चैट शुरू करनी होगी, चाहे वह पर्सनल चैट हो या ग्रुप चैट.
उदाहरण के लिए, कोई यूजर Meta AI से कह सकता है, “Imagine me as a 90s rockstar.” इसके बाद AI यूज़र से तीन सेल्फी मांगेगा, एक सामने से, एक बाएं और एक दाएं एंगल से. इन तस्वीरों के आधार पर AI एक ऐसी तस्वीर बनाएगा जिसमें यूजर की शक्ल एक गिटार बजाते हुए रॉकस्टार पर होगी.
Watermark और Editing की सुविधा
Meta की पॉलिसी के अनुसार, इन AI-जनित इमेजेस पर ‘Imagined with Meta AI’ का वॉटरमार्क लगा होगा. इसके अलावा, अन्य AI इमेजेज पर ‘AI Info’ टैग दिया जाएगा ताकि यूजर को पता चल सके कि यह इमेज जनरेटेड है.
अगर किसी यूज़र को AI द्वारा बनाई गई तस्वीर पसंद नहीं आती है, तो वह उसे एडिट, रीजनरेट या डिलीट भी कर सकता है. यह फीचर पूरी तरह से चैट विंडो में ही काम करता है और किसी थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होती है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर डिलीट किए मैसेज को पढ़ने का तरीका जान लें, साल 2025 में एंड्रॉयड फोन पर करेगा काम
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile