भूल जाइए Hotstar और Jio Cinema! लॉन्च हुआ JioHotstar, फटाफट चेक कर लें प्लान

भूल जाइए Hotstar और Jio Cinema! लॉन्च हुआ JioHotstar, फटाफट चेक कर लें प्लान

OTT और Live Sports देखने वालों के लिए खुशखबरी है. Jio Cinema और Disney+ Hotstar ने मिलकर JioHotstar लॉन्च कर दिया है. हाल ही में Viacom18 और Star India का विलय हुआ था. जिसके बाद एक नए प्लेटफॉर्म को पेश किया गया है. इसके प्लान के बारे में भी कंपनी ने खुलासा कर दिया है.

JioHotstar को ऐप को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करवा दिया गया है. इस ऐप पर आपको JioCinema और Disney+ Hotstar दोनों के कंटेंट एक प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेंगे. कंपनी के बताया कि यह ऐप यूजर्स को 10 भाषाओं में 1.4 बिलियन से अधिक भारतीयों के लिए कंटेंट को एक ऐप में देखने की सुविधा देगा. इससे यूजर्स अपने पसंदीदा शो, मूवी, लाइव स्पोर्ट्स देख सकते हैं.

JioHotstar पर होना होगा शिफ्ट

JioHotstar ने घोषणा कि JioCinema और Disney+ Hotstar सब्सक्राइबर आसानी से नए प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट हो सकेंगे. ओरिजिनल कंटेंट के अलावा JioHotstar NBCUniversal Peacock, Warner Bros, Discovery, HBO और Paramount जैसे प्लेटफॉर्म के कंटेंट को भी दिखाएगा. ये कंटेंट फिलहाल किसी दूसरे स्ट्रीमिंग सर्विस द्वारा ऑफर नहीं किए जाते हैं.

यह भी पढ़ें: लाना था कम कीमत वाला Voice-SMS ओनली प्लान..Jio, Airtel और Vi ने तो कर दिया ‘बड़ा खेल’, TRAI का आदेश भी नहीं आया काम!

JioHotstar ने Sparks भी पेश किया. कंपनी ने कहा यह एक नई पहल जो भारत के सबसे बड़े डिजिटल क्रिएटर पर फोकस करेगा. इसके अलावा यह प्लेटफॉर्म IPL, WPL और ICC इवेंट जैसे प्रीमियर क्रिकेट टूर्नामेंटों को भी लाइव दिखाएगा. इस पर आप प्रीमियर लीग, विंबलडन और प्रो कबड्डी और ISL जैसी घरेलू लीग भी देख पाएंगे. 4K स्ट्रीमिंग के अलावा, JioHotstar AI पावर्ड इनसाइट, रियल-टाइम स्टैट्स ओवरले, मल्टी-एंगल व्यूइंग और यहां तक कि ‘विशेष रुचि’ फ़ीड जैसे फीचर्स भी ऑफर करेगा.

JioHotstar के प्लान्स

JioHotstar के प्लान्स की बात करें तो यह 149 रुपये से शुरू होता है. कंपनी ने तीन कैटेगरी में प्लान्स पेश किए हैं. पहली कैटेगरी मोबाइल प्लान है, जबकि दूसरी सुपर प्लान और तीसरी कैटेगरी प्रीमियम एडवरटाइजमेंट फ्री है.

मोबाइल प्लान में 149 रुपये में 3 महीने के लिए जबकि 499 रुपये में सालभर के लिए सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. हालांकि, यूजर्स केवल एक डिवाइस (केवल मोबाइल) पर कंटेंट को स्ट्रीम कर पाएंगे. इसमें केवल 720P क्वालिटी के साथ कंटेंट को देखा जा सकता है.

सुपर प्लान में 3 महीने का प्लान 299 रुपये का है. जबकि सालभर के लिए 899 रुपये खर्च करने होंगे. इस प्लान के साथ यूजर्स टीवी, मोबाइल या लैपटॉप पर लॉगिन कर पाएंगे. हालांकि, एक बार में 2 ही डिवाइस पर कंटेंट को स्ट्रीम किया जा सकता है. इस प्लान में 1080P और Dolby atmos के साथ यूजर्स कंटेंट को देख पाएंगे.

प्रीमियम एडवरटाइजमेंट फ्री प्लान के साथ यूजर्स एक बार में 4 डिवाइस पर कंटेंट को स्ट्रीम कर सकते हैं. इस प्लान के साथ यूजर्स 4K 2160P Dolby vision, Dolby atmos में कंटेंट को स्ट्रीम कर सकते हैं. इस प्लान के साथ उन्हें कोई ऐड देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि, लाइव मैच के दौरान ऐड दिखाए जा सकते हैं. इस प्लान की कीमत 499 रुपये 3 महीने के लिए रखी गई है. जबकि सालभर के लिए 1499 रुपये खर्च करने होंगे.

यह भी पढ़ें: धरती की ओर तेजी से बढ़ रहा है बड़ा एस्टेरॉयड, टकराने की संभावना हुई दोगुनी, मचा सकता है भारी तबाही

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo