जियो ने 199 रुपये में की नए प्रीपेड प्लान की पेशकश

HIGHLIGHTS

जियो ने 199 रुपये में प्रतिदिन 1.2GB 4G डाटा की पेशकश की है. इस योजना की वैलि़डिटी 28 दिनों की हैं

जियो ने 199 रुपये में की नए प्रीपेड प्लान की पेशकश

जियो ने हैप्पी न्यू ईयर 2018 प्लान के तहत  नए प्रीपेड प्लान की घोषणा की है. 199 रुपये के इस प्रीपेड प्लान की वैलि़डिटी 28 दिनों की है. यूजर्स के लिये जियो का ये नया प्लान 23 दिसंबर से उपलब्ध हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

199 प्रीपेड प्लान के तहत यूजर्स को हर दिन 1.2GB 4G डाटा मिल रहा है. इसके अलावा फ्री लोकल और STD कॉल्स के साथ टेक्सट और जियो के ऐप्स जैसे जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो चैट का एक्सेस भी मिल रहा है. 

इन नए प्रीपेड प्लान को पेश करने के अलावा जियो अभी  भी पहले से मौजूद दूसरे सभी रिचार्ज ऑप्शन की पेशकश कर रहा है, लेकिन उनमें से कुछ को अपडेट भी किया गया है. जियो ने अपने 149, 399, 459, 499 और 509 रुपये के प्रीपेड डाटा प्लान में संशोधन किया है. ये सभी प्लान अब 64 Kbps के बजाए 128 Kbps के हाई स्पीड पर डाटा ऑफर करेंगे. 

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo