जैकी भगनानी की जस्ट म्यूजिक ने जारी किया प्रेम गीत ‘इश्क दा दरिया’ का टीजर

HIGHLIGHTS

'इश्क दा दरिया' एक ऐसे जोड़े की कहानी है जो अलग होने वाले हैं

जस्ट म्यूजिक की आने वाली रिलीज 'इश्क दा दरिया' का मोस्ट अवेटेड टीजर स्टेबिन बेन ने गाया है

टीजर में अभिनेता जहीर इकबाल और सारा अंजुली के बीच की केमिस्ट्री को दिखाया गया है

जैकी भगनानी की जस्ट म्यूजिक ने जारी किया प्रेम गीत ‘इश्क दा दरिया’ का टीजर

अभिनेता-निर्माता जैकी भगनानी के म्यूजिक लेबल जस्ट म्यूजिक ने अपने नए गाने 'इश्क दा दरिया' के टीजर का अनावरण किया है, जो एक दर्द भरे दिल की भावना को दर्शाता है। जस्ट म्यूजिक की आने वाली रिलीज 'इश्क दा दरिया' का मोस्ट अवेटेड टीजर स्टेबिन बेन ने गाया है। टीजर में अभिनेता जहीर इकबाल और सारा अंजुली के बीच की केमिस्ट्री को दिखाया गया है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह भी पढ़ें: Flipkart Big Billion Days Sale की डेट आई सामने, iPhone 13 और iPhone 12 पर मिलेगा धमाका डिस्काउंट

'इश्क दा दरिया' एक ऐसे जोड़े की कहानी है जो अलग होने वाले हैं और तभी प्रेमी अपनी प्रेमिका को उसके जाने से ठीक पहले उसके साथ एक पूरा दिन बिताने के लिए कहता है। वह दिन को खास बनाना सुनिश्चित करता है और उसे यादगार बनाने की पूरी कोशिश करता है।

jackky

अब टीजर रिलीज होने के साथ ही अगली रिलीज 'इश्क दा दरिया' है, जो 14 सितंबर को होगी। इसे प्रेम और हरदीप ने कंपोज किया है। यह नंबर मुदस्सर खान द्वारा निर्देशित और कोरियोग्राफ किया गया है।

यह भी पढ़ें: 16 नहीं अब 23 सितंबर को मात्र 75 रुपये में देख पाएंगे Brahmastra Movie; कैसे करें ऑनलाइन टिकट बुकिंग

इस बीच, जस्ट म्यूजिक ने रकुल प्रीत सिंह अभिनीत अपने पहले पैन-इंडिया म्यूजिक वीडियो माशूका के लिए सुर्खियां बटोरीं।

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo