Itel मोबाइल और इंडस ओएस के बीच साझेदारी

Itel मोबाइल और इंडस ओएस के बीच साझेदारी
HIGHLIGHTS

इस भागीदारी के द्वारा Itel मोबाइल भारतीय स्मार्टफोन बाजार में सॉफ्टवेयर में विविधता ला रहा है, जिसके बारे में माना जाता है कि यह भविष्य की सफलता की कुंजी है.

चीनी मोबाइल निर्माता ट्रांसन होल्डिंग्स के ब्रांड Itel ने सोमवार को घरेलू ऑपरेटिंग सिस्टम इंडस ओएस के साथ साझेदारी की घोषणा की है. 

इस भागीदारी के द्वारा Itel मोबाइल भारतीय स्मार्टफोन बाजार में सॉफ्टवेयर में विविधता ला रहा है, जिसके बारे में माना जाता है कि यह भविष्य की सफलता की कुंजी है. 

Itel मोबाइल इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर कुमार ने एक बयान में कहा, "इंडस ओएस के साथ साझेदारी इस दिशा में हमारा एक और कदम है. वर्तमान में यह 12 अलग-अलग क्षेत्रीय भाषाओं का समर्थन करने वाला इकलौता स्मार्टफोन प्लेटफार्म है, जिसे भारतीय यूजर्स की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजायन किया गया है."

इस भागीदारी से Itel के कई नए स्मार्टफोन्स में इंडस एप बाजार देखने को मिलेगा. 

इंडस ओएस के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश देशमुख ने कहा, "हम व्यापक यूजर्स के पास इंडस अनुभव पहुंचाने में जुटे हैं और इस भागीदारी से हमें साल 2020 तक 10 करोड़ यूजर आधार के लक्ष्य तक पहुंचने में मदद मिलेगी."

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo