PAN Card: घर बैठे 10 मिनट में कैसे प्राप्त करें पैन कार्ड, ये तरीका जानकार खुशी से झुक उठेंगे
आयकर विभाग (Income Tax Department) की ओर से एक नया प्रोसेस जारी किया गया है, इससे आप आसानी ऑनलाइन पैन कार्ड या डिजिटल पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं
पहचान पत्र के रूप में भी पैन कार्ड का होना बहुत जरूरी है
डिजिटल पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए https://www.incometax.gov.in/ पर जाएं।
देश में किसी भी प्रकार के वित्तीय लेनदेन (financial transaction) से शुरू होकर नया बैंक खाता खोलना और आयकर (income tax) के लिए पैन (PAN) कार्ड (Card) होना बहुत जरूरी है। नागरिकों के उपयोग के लिए पैन (PAN) कार्ड (Card) एक बहुत ही आवश्यक दस्तावेज है। पहचान पत्र के रूप में भी पैन (PAN) कार्ड (Card) का होना बहुत जरूरी है। लेकिन अगर पैन (PAN) कार्ड (Card) खो जाए या चोरी हो जाए तो क्या करें? क्या आप जानते हैं कि कार्ड (Card)धारक डुप्लीकेट पैन (PAN) कार्ड (Card) के लिए ऑनलाइन (Online) आवेदन कर सकते हैं?
Surveyयह भी पढ़ें: केवल 44 रूपये के अंतर में Jio का यह रिचार्ज दे रहा है 42GB एक्स्ट्रा डाटा, 84 दिन की वैधता के साथ
आयकर विभाग को इसके लिए धन्यवाद देना चाहिए, क्योंकि आजकल आप आसानी से ऑनलाइन (Online) पैन (PAN) कार्ड (Card) या डिजिटल (Digital) पैन (PAN) कार्ड (Card) ऑनलाइन (Online) प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको कुछ निर्देशों का पालन करना होता है। फिर आपके हाथ में खोए हुए पैन (PAN) कार्ड (Card) का डुप्लिकेट होगा।
यह भी पढ़ें: इतनी महंगाई में भी 5000 रूपये में ये स्मार्टफोन कर सकते हैं आपकी ज़रूरत पूरी, देखें कुछ बढ़िया ऑप्शन्स
ऑनलाइन (Online) डिजिटल (Digital) पैन (PAN) कार्ड (Card) कैसे प्राप्त करें?
- सबसे पहले आपको इनकम टैक्स विभाग (Income TAX Department) की वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/ पर लॉगइन करना होगा।
- 'इंस्टेंट ई-पैन (PAN) (E-PAN)' के लिए नीचे बाईं ओर 'हमारी सेवाएं' (Our Services) ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अगर आपने पहले कभी डिजिटल (Digital) पैन (PAN) कार्ड (Card) डाउनलोड (Download) नहीं किया है तो आपको 'गेट न्यू ई-पैन (Get New E-Pan) (PAN) (E-PAN) सेक्शन' ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके अलावा, यदि आपने पहले ई-पैन (PAN) (E-PAN) डाउनलोड (Download) किया है, तो भी आपको 'गेट न्यू ई-पैन (Get New E-Pan) (PAN) (E-PAN) सेक्शन' ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना होगा। अब एक नया पेज खुलेगा, उसपर आपको आगे बढ़ना है।
- अब आधार नंबर के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा, उसे यहाँ आपको दर्ज करना होगा, इसके अलावा अपनी सभी डिटेल्स (Details) को जो यहाँ मांगी जा रही हैं उन्हें भी आपको दर्ज करना होगा।
- अगर सभी जानकारी सही भरी गई है तो आपको अपनी ईमेल आईडी (Email ID) भी यहाँ देनी होगी। अब आपको कंफर्म बटन पर क्लिक करना होगा।
- सबकुछ सही प्रकार से भरने के बाद आपको कुछ ही मिनट में अपना डिजिटल (Digital) पैन (PAN) कार्ड (Card) मिल जाने वाला है, जिसे आप PDF Format में डाउनलोड (Download) कर सकते हैं। इसके बाद यह इस्तेमाल के लिए पूरी तरह से तैयार है।
यह भी पढ़ें: BSNL यूजर्स को 107 रुपये के रिचार्ज प्लान में मिल रहे अनलिमिटेड लाभ, Jio-Vi-Airtel की छुट्टी
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile
