अब बिना इंटरनेट चलेगा लाइव टीवी, OTT कंटेंट! इन फोन्स में मिलेगी ये जबर तकनीकी, देखें कैसे करेगी काम
भारत में जल्द ही एक नई टेक्नोलॉजी देखने को मिलने वाली है, जहां लोग बिना इंटरनेट के लाइव टीवी, वीडियो और ज़रूरी अलर्ट प्राप्त कर सकेंगे। डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) नाम की इस एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ, देश के पहले D2M-सक्षम मोबाइल फोन लॉन्च होने जा रहे हैं। यह ऐलान दो प्रमुख मोबाइल कंपनियों, HMD और Lava International, ने किया है। दोनों कंपनियां 1 मई, 2025 को मुंबई के Jio World Centre में शुरू हो रहे World Audio Visual & Entertainment Summit (WAVES) 2025 में अपने इन खास फोन्स को पेश करेंगी।
Surveyइस नई पहल के लिए HMD और Lava ने FreeStream Technologies, Tejas Networks और अमेरिकी कंपनी Sinclair Inc. जैसी तकनीकी कंपनियों के साथ हाथ मिलाया है। इनका उद्देश्य D2M तकनीक को आम लोगों के स्मार्टफोन्स तक पहुंचाना है, ताकि देश के हर कोने में डिजिटल कंटेंट की पहुंच आसान और सहज हो सके।
क्या है D2M टेक्नोलॉजी और कैसे काम करती है?
D2M यानी Direct-to-Mobile तकनीक एक अगली पीढ़ी का ब्रॉडकास्ट सिस्टम है, जो मोबाइल डेटा या वाई-फाई की जरूरत के बिना ही स्थलीय टीवी सिग्नलों का इस्तेमाल करके मोबाइल फोन पर लाइव टीवी, ओटीटी कंटेंट, ऑडियो और इमरजेंसी मैसेज पहुंचाती है। यह तकनीक FM रेडियो जैसी ही होती है, लेकिन इसमें वीडियो और लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा भी मिलती है। इसके लिए 470-582 MHz स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल किया जाता है।
यह भी पढ़ें: CMF Phone 2 Pro vs Oppo K13: 20 हजार से कम में किसका पलड़ा भारी? तुलना देखकर जानिए किसे खरीदना चाहिए
D2M तकनीक का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह मोबाइल नेटवर्क पर वीडियो ट्रैफिक का भार कम करती है और ऐसे इलाकों में कंटेंट पहुंचाना आसान बनाती है जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है। आपात स्थितियों में भी यह सीधे अलर्ट भेजने की क्षमता रखती है।
कितने किफायती होंगे D2M डिवाइस?
शुरुआती दौर में D2M चिपसेट, मोबाइल की कीमत में लगभग 2,500 रुपए का इज़ाफा कर सकता है। हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि बड़े स्तर पर प्रोडक्शन शुरू होने के बाद यह लागत घटकर 120 रुपए से 200 रुपए के बीच आ सकती है। अगर ऐसा हुआ, तो यह तकनीक सस्ते स्मार्टफोन्स में भी पहुंच सकेगी।
फिलहाल सरकार ने D2M सपोर्ट को अनिवार्य नहीं किया है, इसलिए इसकी सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि कंज़्यूमर इसे कितना पसंद करते हैं। आने वाले महीनों में देशभर में बड़े स्तर पर फील्ड ट्रायल किए जाएंगे, जिनसे यह तय होगा कि यह तकनीक भारत में कितनी सफल हो सकती है।
अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो D2M तकनीक भारत में करोड़ों लोगों के लिए डिजिटल जानकारी और मनोरंजन की दुनिया के नए दरवाज़े खोल सकती है, वो भी बिना इंटरनेट के!
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 60 Pro भारत में लॉन्च, चमचमाते फीचर्स देख खुशी से झूम उठेंगे, जानिए कितना है प्राइस
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile