Motorola Edge 60 Pro भारत में लॉन्च, चमचमाते फीचर्स देख खुशी से झूम उठेंगे, जानिए कितना है प्राइस

HIGHLIGHTS

यह फोन कई एडवांस टेक्नोलॉजी और फर्स्ट-इन-क्लास फीचर्स से लैस है।

Motorola Edge 60 Pro में में 6.7 इंच का क्वाड-कर्व्ड सुपर HD+ (1220p) pOLED डिस्प्ले दिया गया है।

ह डिवाइस IP68/IP69 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट है।

Motorola Edge 60 Pro भारत में लॉन्च, चमचमाते फीचर्स देख खुशी से झूम उठेंगे, जानिए कितना है प्राइस

मोटोरोला ने भारत में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Motorola Edge 60 Pro लॉन्च कर दिया है। यह फोन शानदार डिज़ाइन, तगड़ी परफॉर्मेंस और बेहतरीन कैमरा फीचर्स के साथ आता है। मिड-रेंज सेगमेंट में मुकाबला देने के लिए उतारा गया यह फोन कई एडवांस टेक्नोलॉजी और फर्स्ट-इन-क्लास फीचर्स से लैस है। इसमें आपको मीडियाटेक चिपसेट, हेवी रैम, लंबा सॉफ्टवेयर सपोर्ट, क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले और कई सारे मजेदार फीचर्स मिलने वाले हैं। तो आइए इस नए नवेले मोटोरोला फोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत और उपलब्धता आदि के बारे में सबकुछ डिटेल में जान लेते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Motorola Edge 60 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Motorola Edge 60 Pro में में 6.7 इंच का क्वाड-कर्व्ड सुपर HD+ (1220p) pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स तक है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 8350 एक्सट्रीम प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 12GB तक रैम के साथ आता है, जिसमें रैम बूस्ट का सपोर्ट भी मिलता है। इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इसमें 256GB स्टोरेज दी गई है।

यह भी पढ़ें: Airtel का डबल धमाल! इस वाले पैक में कर दिया बड़ा उलट-फेर, अब मिल रहा दोगुना डेटा

कैमरे की बात करें तो रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मेन सेंसर OIS के साथ, 50MP का अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो कैमरा और 10MP का OIS टेलीफोटो कैमरा 3x ऑप्टिकल और 50x सुपर जूम के साथ मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 50MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

फोन Android OS 15 पर चलता है और कंपनी की तरफ से 3 साल के OS अपग्रेड और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा किया गया है। बैटरी की बात करें तो इसमें 6000mAh की बैटरी है, जो 90W टर्बोपावर चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग, और 5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, यह डिवाइस IP68/IP69 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट है और यह मिलिट्री ग्रेड (MIL-STD-810H) सर्टिफिकेशन के साथ आता है।

Motorola Edge 60 Pro की कीमत और उपलब्धता

मोटोरोला एज 60 प्रो की कीमत 8GB+256GB वैरिएंट के लिए 29,999 रुपए से शुरू होती है, जबकि 12GB+256GB मॉडल की कीमत 33,999 रुपए रखी गई है। ग्राहक लॉन्च ऑफर के तहत 1000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट और 1000 रुपए का एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं। यह डिवाइस पैंटोन डैज़लिंग ब्लू, पैंटोन शैडो और पैंटोन स्पार्कलिंग ग्रेप कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। इसे 7 मई से फ्लिपकार्ट, कंपनी की वेबसाइट और लीडिंग रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। हालांकि, आप इसे आज से ही प्री-ऑर्डर करना शुरू कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: भकाभक ठंडी हवा देना शुरू कर देगा AC, बस टाइम टू टाइम करते रहें ये वाला जरूरी काम, जबरदस्त है ये FREE का जुगाड़

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo