खुशखबरी! Google Photos में आ गया बड़ा AI अपडेट, केवल बोलने मात्र से एडिट हो जाएंगी इमेज, जानें कैसे करें इस्तेमाल
Google ने अपने Photos ऐप को एक नए AI युग में पहुंचा दिया है. कंपनी ने घोषणा की है कि अब यूजर्स फोटो को सिर्फ देख या एडिट ही नहीं, बल्कि उनसे बात भी कर सकेंगे. कंपनी ने एक नया अपडेट जारी किया है. इस अपडेट में तीन प्रमुख बदलाव शामिल हैं. इसमें यूजर्स को कन्वर्सेशनल एडिटिंग, Nano Banana इमेज जेनरेशन टूल और AI टेम्पलेट्स मिलेंगे.
Surveyयह अपडेट फिलहाल अमेरिका, भारत और 100 से अधिक देशों में जारी किया जा रहा है, जिससे दुनियाभर के यूजर्स को AI के जरिए आसान फोटो मैनेजमेंट और एडिटिंग अनुभव मिलेगा.
“Ask” बटन से फोटो से बात करने की नई सुविधा
Google Photos में अब एक नया “Ask” बटन जोड़ा गया है. बताया गया है कि सिर्फ एक टैप में यूजर्स फोटो से सीधे सवाल पूछ सकते हैं या एडिटिंग रिक्वेस्ट दे सकते हैं. इसको आसान भाषा में उदाहरण से समझे तो, यूजर्स टाइप कर सकते हैं “Brighten this image,” “Remove the person in the background,” या “Show me all my birthday photos with cake” और काम हो जाएगा.
AI सिस्टम इन कमांड्स को समझकर तुरंत लागू कर देता है, जिससे एडिटिंग पहले से कहीं अधिक इंटरएक्टिव और नेचुरल हो जाती है.
Google Photos में अब जनरेटिव AI एडिटिंग
Google का नया Nano Banana टूल अब Photos ऐप के फोटो एडिटर में इंटीग्रेट हो गया है. यूजर्स “Help me edit” टैब पर जाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फीचर से आप अपने फोटो को पूरी तरह ट्रांसफॉर्म कर सकते हैं. इससे आप अपनी इमेज को Renaissance पोर्ट्रेट या 4K रेट्रो ट्रेंड में बद सकते हैं. इसके अलावा चेहरे के एक्सप्रेशन या एक्सेसरीज को एडिट कर सकते हैं.
साथ ही किसी फोटो में “स्माइल जोड़ना”, “आंखें खोलना” या “सनग्लास हटाना” जैसे बदलाव कर सकते हैं. Google ने बताया है कि यह एडिटिंग यूजर की प्राइवेट फोटो लाइब्रेरी से फेशियल डेटा लेकर की जाती है ताकि हर एडिट नैचुरल लगे. कंपनी का दावा है कि ये सारे प्रोसेस डिवाइस-आधारित प्राइवेसी मॉडल के तहत किए जाते हैं.
AI Templates से मिनटों में बनाएं प्रोफेशनल फोटो
Google ने AI-ड्रिवन टेम्पलेट्स भी लॉन्च किए हैं, जो सबसे पहले अमेरिका और भारत में रोलआउट होंगे. ये टेम्पलेट्स “Create” टैब में मिलेंगे, और यूजर्स को कुछ टैप में ही थीम-आधारित इमेज जनरेट करने देंगे.
इसके लिए आप सिर्फ एक कमांड देंगे. आप “Put me in a high fashion photoshoot,” “Make a winter holiday card,” या “Create a professional headshot” जैसे कमांड दे सकते हैं. ये टेम्पलेट्स Nano Banana मॉडल पर आधारित हैं और यूजर्स को क्रिएटिव एडिटिंग में तेजी लाने में मदद करेंगे. Google आने वाले हफ्तों में पर्सनलाइज़्ड टेम्पलेट्स भी लाने वाला है जो यूजर की गैलरी डेटा और हॉबीज के आधार पर यूनिक इमेज बनाएंगे.
iPhone यूजर्स के लिए भी बड़ी खुशखबरी
पहले सिर्फ Android पर उपलब्ध कन्वर्सेशनल एडिटिंग फीचर अब iOS पर भी पहुंच गया है. अब iPhone यूजर्स भी वॉयस या टेक्स्ट से फोटो एडिट कर सकते हैं. जैसे “make this brighter” या “remove shadow in background” कमांड का वे इस्तेमाल कर सकते हैं. नया Photo Editor for iOS अब एकदम नया UI लाता है, जिसमें जेस्चर सपोर्ट, वन-टैप एडिट्स और नेचुरल लैंग्वेज एडिटिंग एक साथ मौजूद हैं.
सर्च फीचर्स में भी बड़ा अपडेट
Google Photos का “Ask Photos” टूल अब 100 से अधिक देशों में एक्सपैंड किया गया है. अब यह 17 नई भाषाओं को सपोर्ट करेगा. जिनमें हिंदी, बंगाली और मराठी भी शामिल हैं. यूजर्स अब बस बोलकर या टाइप करके अपनी फोटो खोज सकते हैं. यूजर्स “Diwali 2022 की फोटो दिखाओ” या “Birthday party with cake” बोलकर सीधे फोटो को सर्च कर सकते हैं.
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile