Gmail में नए बदलाव के तहत हाल ही में टेक जायंट गूगल ने कुछ खास फीचर जोड़ा है। दरअसल गूगल ने जीमेल में नया राइट क्लिक ऑप्शन जोड़ा है। अब यूज़र्स ज़्यादा आसानी से मेल का रिप्लाई देने के साथ ही उसे फॉरवर्ड कर सकते हैं।
सर्च इंजन गूगल के Gmail में हाल ही में न्य बदलाव किया गया है। इस ऐप में नया फीचर लाया गया है। जीमेल में किये गए इस बदलाव के तहत गूगल ने ई-मेलिंग प्लेटफार्म पर "राइट क्लिक मेनू" का ऑप्शन जोड़ा है। अब आपको बता दें कि इस नए ऑप्शन में खास क्या है। इस फीचर के जुड़ने से अब आप आसानी से लेबल जोड़ सकते हैं, मूव कर सकते हैं, म्यूट करने के साथ ही ईमेल को स्नूज भी कर सकते हैं। आपको ये सभी सुविधाएं मिल रही हैं।
गूगल ने G Suite ब्लॉग पोस्ट में इस बात का खुलासा किया है कि यह ऑप्शन यूजर्स के लिए काफी काम का होगा। यूज़र्स कई नई विंडो में कई ईमेल खोलने के दौरान सीधे किसी मैसेज से रिप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही मैसेज को फॉरवर्ड भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले जीमेल में जो राइट-क्लिक मेनू था, उसमें यूजर्स के पास केवल तीन ऑप्शन ही मौजूद थे। इनमें archive, mark as unread, और delete ऑप्शन शामिल थे।
वहीँ इस नए फीचर में कई ऑप्शन की मदद से अब आप एक ही समय में एक ही विषय से सभी ईमेल्स में से सर्च कर सकते हैं। गूगल पोस्ट में कहा गया कि ये फीचर जीमेल में by default "On" रहेगा। इसके साथ ही G Suite के सभी एडिशन्स के यूजर्स के लिए यह फीचर उपलब्ध कराया जायेगा।
आपको बता दें कि गूगल ने G Suite यूजर्स के लिए यह फीचर Rapid Release डोमेन के साथ रोल आउट करना शुरू कर दिया है। वहीँ बाकी यूज़र्स के लिए भी यह फीचर 22 फरवरी तक रिलीज़ किया जा सकता है।
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile