Flipkart Big Billion Days 2025: फेस्टिव सीज़न के लिए तैयार कर लें विशलिस्ट, जल्द आने वाली ऑफर्स की आंधी

Flipkart Big Billion Days 2025: फेस्टिव सीज़न के लिए तैयार कर लें विशलिस्ट, जल्द आने वाली ऑफर्स की आंधी

Flipkart ने अपने सालाना मेगा शॉपिंग इवेंट ‘Big Billion Days Sale’ की वापसी का टीज़र रिलीज़ कर दिया है, जिसमें साल के सबसे बड़े डिस्काउंट्स का वादा किया गया है. हालांकि कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तारीखों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन वेबसाइट और ऐप पर लगे बैनर्स यह साफ बता रहे हैं कि यह मेगा-सेल जल्द आने वाली है और इस बार और भी बड़ी होने वाली है. त्योहारों से पहले खरीदारी की तैयारी कर रहे ग्राहकों में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

बिग बिलियन डेज़ हमेशा से ब्लॉकबस्टर डील्स के लिए मशहूर रहा है और इस साल का एडिशन भी इस ट्रेडिशन को फ़ॉलो करने वाला है. टेक्नोलॉजी के शौकीन खरीदार स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, टैबलेट्स और स्मार्ट टीवी जैसे प्रीमियम गैजेट्स पर बड़े डिस्काउंट्स की उम्मीद कर सकते हैं. मार्केट की चर्चाओं के मुताबिक Samsung Galaxy S24 पर बड़ा प्राइस कट देखने को मिलेगी, वहीं iPhone 16 अब तक का सबसे सस्ता हो सकता है, वो भी ठीक उस समय जब एप्पल iPhone 17 लॉन्च करने की तैयारी में है. इस बार Samsung Galaxy S25 और Google Pixel 10 जैसे लेटेस्ट मॉडल्स पर भी भारी छूट मिलने की संभावना है.

Flipkart Big Billion Days 2025 Sale कब शुरू होगी?

कंपनी ने सिर्फ़ “Coming Soon” का ऐलान किया है और बाकी डिटेल्स का खुलासा अभी नहीं किया है. लेकिन पिछले सालों पर नज़र डालें तो यह सेल आमतौर पर सितंबर के आख़िरी हफ्ते या अक्टूबर की शुरुआत में होती है, ताकि यह त्योहारों के मौसम में लोगों को फायदा दे सके. इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस साल भी यह सेल अमेज़न के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (दीवाली सेल) के आसपास ही शुरू हो सकती है.

यह भी पढ़ें: सस्पेंस थ्रिलर का ओवरडोज़ है 2 घंटे 15 मिनट की ये फिल्म, क्लाइमैक्स दिला देगा दृश्यम की याद, IMDb रेटिंग इतनी

Flipkart Big Billion Days: बैंक ऑफ़र्स और डिस्काउंट्स

हर बार की तरह इस बार भी बैंक पार्टनरशिप्स ऑफ़र्स को और भी आकर्षक बनाएंगी. फ्लिपकार्ट हमेशा की तरह बड़े बैंकों के साथ मिलकर इंस्टेंट डिस्काउंट, कैशबैक और नो-कॉस्ट ईएमआई जैसी सुविधाएं देने वाला है, जिससे ग्राहक कम बजट में ज्यादा शॉपिंग कर सकेंगे. टीज़र के मुताबिक, इस बार एक्सिस बैंक और ICICI बैंक इसके पार्टनर होंगे.

इसके अलावा, इस बार Samsung Galaxy AI और Intel Core सेल के स्पॉन्सर हैं, ऐसे में सैमसंग स्मार्टफोन्स और लैपटॉप्स पर भारी डिस्काउंट्स देखने को मिल सकते हैं.

अगर पिछली बार की तरह ही पैटर्न अपनाया गया तो फ्लिपकार्ट इस बार भी डील्स को स्टेज वाइज लॉन्च करेगा. इसमें अर्ली बर्ड ऑफ़र्स, फ्लैश सेल्स और एक्सक्लूसिव लॉन्च शामिल होंगे. स्मार्टफोन और लैपटॉप जैसे हॉट प्रोडक्ट्स पर लिमिटेड टाइम डील्स हेडलाइन ऑफर्स बन सकती हैं, जबकि होम अप्लायंसेज़ और फैशन प्रोडक्ट्स पर बंडल ऑफर्स भी ग्राहकों को लुभाएंगे.

कंपनी ने जब यह साफ कर दिया है कि सेल जल्द आने वाली है, तो अब ग्राहकों के लिए अपनी विशलिस्ट तैयार करने का एकदम सही समय है. चाहे आप iPhone खरीदने की सोच रहे हों, अपनी अलमारी अपग्रेड करना चाहते हों या पुरानी वॉशिंग मशीन बदलने की प्लानिंग हो, बिग बिलियन डेज़ सेल आपके लिए परफेक्ट मौका साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: The Family Man Season 3 की रिलीजिंग से पहले देख लें ये 8 एपिसोड वाली सीरीज, इंटेंस स्पाई-थ्रिलर देख उड़ जाएंगे होश, IMDb रेटिंग 8.6

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo