दिन-रात चलेगा AC फिर भी एक कौड़ी नहीं आएगा बिजली बिल, आप भी जान लो ये सीक्रेट

दिन-रात चलेगा AC फिर भी एक कौड़ी नहीं आएगा बिजली बिल, आप भी जान लो ये सीक्रेट

गर्मियों के मौसम में चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए दिनभर एसी चलाना जरूरी हो जाता है, लेकिन ऐसे में बिजली का बिल भी काफी बढ़ जाता है। अगर आप भी एसी की वजह से बढ़े हुए बिजली बिल से परेशान हैं, तो आपके लिए सोलर पैनल एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। सोलर पैनल की मदद से आप अपने घर की बिजली की ज़रूरतें खुद पूरी कर सकते हैं और बिजली बिल से भी छुटकारा पा सकते हैं। अब सवाल यह उठता है कि कितने सोलर पैनल लगाने से आपके घर का पूरा लोड, खासकर एसी, आराम से चल सकता है? आइए इसे डिटेल; में समझते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

एसी चलाने के लिए कितनी बिजली चाहिए?

आमतौर पर घरों में 1.5 टन की क्षमता वाला एसी लगाया जाता है। इनवर्टर तकनीक वाले एसी कम बिजली की खपत करते हैं और इन्हें सोलर पैनल पर चलाना संभव है। एक 1.5 टन इनवर्टर एसी प्रति घंटे लगभग 1.4 किलोवॉट (kW) बिजली की खपत करता है। अगर इसे पूरे दिन यानी 24 घंटे चलाया जाए, तो यह करीब 35 यूनिट (kWh) बिजली का इस्तेमाल करेगा। इसका मतलब है कि आपके सोलर पैनल को इतनी बिजली पैदा करनी होगी कि वह कम से कम 35 यूनिट प्रति दिन की ज़रूरत को पूरा कर सके।

यह भी पढ़ें: 200 रुपए से कम वाले Jio Plans: SonyLIV से लेकर JioHotstar और ZEE5 तक, OTT की भरमार! देखें बाकी बेनेफिट्स

कितने सोलर पैनल होंगे ज़रूरी?

अगर आपके इलाके में अच्छी धूप आती है, तो 1kW का सोलर पैनल रोजाना करीबन 5 यूनिट बिजली पैदा कर सकता है। इस हिसाब से 35 यूनिट बिजली पैदा करने के लिए आपको लगभग 7kW की क्षमता वाले सोलर पैनल की जरूरत होगी, यानी आपको 1kW के 7 से 8 सोलर पैनल अपनी छत पर लगवाने होंगे। अच्छी धूप निकलने पर यह सेटअप रोजाना 40 यूनिट तक बिजली पैदा कर सकता है, जिससे दिनभर एसी चलाने के साथ-साथ घर की अन्य बिजली जरूरतें भी पूरी हो सकती हैं। इस पूरे सिस्टम को लगवाने में लगभग 7 से 8 लाख रुपये का खर्च आएगा।

रात में एसी कैसे चलेगा?

एक आम चिंता यह होती है कि जब सूरज ढल जाएगा और धूप नहीं रहेगी, तो फिर एसी कैसे चलेगा? इसका समाधान हाइब्रिड सोलर सिस्टम है। यह सिस्टम दिन में उत्पन्न अतिरिक्त बिजली को बिजली ग्रिड में भेजता है और रात में उसी ग्रिड से बिजली लेकर आपके घर को पावर देता है। इस तरह से दिन में उत्पन्न की गई बिजली का इस्तेमाल रात को किया जा सकता है। इससे आपके बिजली बिल की लागत लगभग खत्म हो सकती है।

अगर आप गर्मियों में एसी का भरपूर इस्तेमाल करते हैं और बिजली के खर्च से बचना चाहते हैं, तो सोलर पैनल लगवाना एक स्मार्ट और लॉंग-टर्म सॉल्यूशन है। सही प्लान और इंस्टॉलेशन के साथ आप अपने घर को लगभग पूरी तरह से आत्मनिर्भर बना सकते हैं और बिजली के भारी बिलों से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Vivo T4 Ultra के लॉन्च से पहले सस्ता हुआ 7300mAh बैटरी वाला Vivo T4, देखें अब कितने में मिल रहा

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo