भारत में कब लॉन्च होगा स्टारलिंक? जानें रिलीज़ डेट, प्लान्स, स्पीड, कीमत और अन्य डिटेल्स
एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा स्टारलिंक को आखिरकार भारत में लंबे समय से प्रतीक्षित स्पेक्ट्रम स्वीकृति मिल गई है. दूरसंचार विभाग (DoT) की हरी झंडी के साथ ही कंपनी अब देश में अपने संचालन की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टारलिंक ने ज़मीनी ढांचे पर काम शुरू कर दिया है और देशभर में 10 अलग-अलग जगहों पर बेस स्टेशन बनाए जा रहे हैं. इनमें से मुंबई को केंद्रीय संचालन केंद्र (हब) के तौर पर विकसित किया जाएगा. ये स्टेशन उपग्रह ट्रैफिक को संभालने और उपभोक्ताओं तक स्मूद इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे.
Surveyस्पीड और कवरेज
शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टारलिंक भारत में 25 Mbps से लेकर 220 Mbps तक की इंटरनेट स्पीड उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है. एंट्री-लेवल प्लान्स 25–50 Mbps की रेंज में होंगे, जबकि प्रीमियम पैकेज में 220 Mbps तक की तेज़ स्पीड मिल सकेगी. ग्रामीण भारत के लिए, जहां अब भी हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंच से दूर है, यह तकनीक एक बड़े बदलाव की तरह साबित हो सकती है. हालांकि, सरकार ने फिलहाल स्टारलिंक को केवल 20 लाख कनेक्शन तक सीमित रखने की अनुमति दी है. ऐसे में लॉन्च के समय मांग ज़्यादा होने की संभावना है, खासकर उन इलाकों में जहां अभी तक इंटरनेट सेवाएं बेहद कमजोर हैं.
भारत में लॉन्च टाइमलाइन
हालांकि स्पेक्ट्रम मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन कंपनी को अभी SATCOM गेटवे और अंतिम स्पेक्ट्रम अधिग्रहण की स्वीकृति का इंतज़ार है. अगर तय शेड्यूल के मुताबिक प्रक्रियाएं पूरी हो जाती हैं, तो स्टारलिंक 15 दिसंबर 2025 से 10 जनवरी 2026 के बीच अपनी सेवाएं शुरू कर सकता है.
कीमत और प्लान्स
लीक हुई जानकारी के अनुसार, स्टारलिंक की हार्डवेयर किट, जिसमें डिश और राउटर शामिल होंगे, लगभग 30,000 रुपए या उससे ज्यादा कीमत पर आ सकती है. वहीं मासिक सब्सक्रिप्शन प्लान्स की शुरुआती कीमत लगभग 3,300 रुपए रहने की संभावना है. क्षेत्र और इस्तेमाल के अनुसार इन प्लान्स के रेट अलग-अलग होंगे. भले ही इसकी कीमत सामान्य ब्रॉडबैंड सेवाओं की तुलना में ज्यादा हो, लेकिन उन ग्रामीण और दूरदराज़ इलाकों के लिए जहां आज तक फाइबर नेटवर्क नहीं पहुंचा है, स्टारलिंक सिर्फ़ एक ऑप्शन नहीं बल्कि लाइफलाइन बन सकता है.
यह भी पढ़ें: Amazon सेल में लगी iPhone लवर्स की लॉटरी, ये वाला फोन हुआ सोच से भी सस्ता, धड़ाधड़ खरीद रहे लोग
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile