होने वाली है मौज? आ रही है Dor Play सर्विस, सस्ते में 20+ OTT का सब्सक्रिप्शन मिलने का दावा
OTT पर नई-नई फिल्म और वेब-सीरीज आती रहती हैं. हालांकि, इतने सारे OTT प्लेटफॉर्म हो गए हैं कि सभी का सब्सक्रिप्शन लेना काफी महंगा पड़ जाता है. लेकिन, इस समस्या को दूर करने के लिए Streambox Media तैयार है. कंपनी पहले Dor TV OS और 24 OTT ऐप्स तक एक्सेस के साथ भारत की पहली सब्सक्रिप्शन-बेस्ड टेलीविजन सर्विस Dor लॉन्च की थी.
Surveyअब 6 फरवरी को 20+ OTT सब्सक्रिप्शन और 300+ टीवी चैनलों के साथ ऑल-इन-वन एंटरटेनमेंट ऐप Dor Play लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस सर्विस को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. यानी केवल एक सब्सक्रिप्शन के साथ आपको 20 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म के कंटेंट का एक्सेस मिलेगा.
इसके अलावा यूजर्स को 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स का भी बेनिफिट दिया जाएगा. कंपनी ने कन्फर्म किया है कि सिंगल ऐप सब्सक्रिप्शन के साथ Disney+ Hotstar, Zee5, Sony Liv, Lionsgate Play, Sun Nxt, Aha, Discovery+, Fancode, Shemaroo, ETV Win जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस यूजर्स को दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: क्या भारत में इस्तेमाल किया जा सकता है DeepSeek AI? जानें कैसे करें डाउनलोड, ChatGPT का है ‘बाप’!
ऐप में मिलेगा यूनिवर्सल सर्च फीचर
इसके अलावा यह ऐप एक यूनिवर्सल सर्च ऑफर करेगा. जो आपको एक सर्च बार से सभी OTT में कंटेंट सर्च करने की परमिशन देगा. इसके अलावा यूजर्स ट्रेंडिंग नाउ फीचर का भी इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इससे वे चेक कर पाएंगे कि अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर क्या ट्रेंड कर रहा है. इसके अलावा वे मूड, जॉनर, भाषा और पसंदीदा एक्टर के फिल्टर का भी इस्तेमाल कर पाएंगे.
कंपनी ने बताया है इंडिविजुअल OTT प्लेटफॉर्म के लिए पे करने के बजाय Dor PLAY को सब्सक्राइब करके आप पैसे बचा सकते हैं. कंपनी ने आगे कहा कि इसकी प्राइसिंग का खुलासा अगले हफ्ते सर्विस लॉन्च के दौरान किया जाएगा.
Tata Play Binge से होगा मुकाबला
इस सर्विस लॉन्च के साथ कंपनी का मुकाबला मार्केट में मौजूद कई OTT एग्रीगेटर ऐप्स से होगा. कंपनी का मुकाबला Tata Play Binge के साथ भी होगा. Tata Play Binge के साथ यूजर्स को एक सब्सक्रिप्शन में 30+ प्रीमियम OTT ऐप्स तक एक्सेस दिया जाता है. हालांकि, सबकुछ कंपनी की कीमत पर निर्भर करती है.
यह भी पढ़ें: Airtel-Jio-Vi की दुखती रग पर BSNL ने रखा हाथ! केवल ₹99 में दे रहा अनलिमिटेड कॉल, चेक करें बिना डेटा वाले सभी प्लान
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile